उज्जैन

महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात, बढ़ेगी ये सुविधा

Mahakal Mandir महाकाल मंदिर में बड़ी सौगात

उज्जैनNov 13, 2021 / 09:38 am

deepak deewan

महाकाल मंदिर में श्रद्धालु अब कर सकेंगे गर्भ गृह में प्रवेश

उज्जैन. महाकालेश्‍वर मंदिर में भक्तों को बड़ी सौगात मिली है. श्रद्धालुओं के लिए यहां दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही है. एक निजी ग्रुप संग्रहालय के पास यह भवन बनाएगा. 6 करोड़ में बनकर तैयार होनेवाली यह बिल्डिंग अन्नक्षेत्र को सौंपी जाएगी. इससे यहां एक दिन में 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भोजन प्रसाद पा सकेंगे.

महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर समिति की ओर से नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित किया जाता है. इसके लिए नया दो मंजिला भवन बनाया रहा है जोकि जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर और मंदिर प्रशासक आशीषसिंह के अनुसार अन्नक्षेत्र के साथ ही दो मंजिला धर्मशाला को जल्द से जल्द बनाकर तैयार करेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे भवन का पूरा खर्च इंदौर का अग्रवाल ग्रुप वहन करेगा।

नया अन्नक्षेत्र भवन त्रिवेणी संग्रहालय के सामने बन रही पार्किंग के नजदीक बनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति एवं इन्‍दौर की संस्‍था बालाजी सेवार्थ इन्‍दौर अग्रवाल फाउण्‍डेशन (अग्रवाल ग्रुप) के बीच एमओयू भी साइन हो गया है। इसके अलावा प्रवचन हॉल के लिए भी बातचीत चल रही है। जल्द ही इसके निर्माण की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Must Read- महाकाल दर्शन की व्यवस्था में बदलाव, शुरु हुई ये बड़ी सुविधा

अन्‍नक्षेत्र में अत्‍याधुनिक उपकरण लगाने के साथ ही अतिरिक्त संसाधनों की व्‍यवस्‍था की जा रही है। इसी क्रम में नया भवन 3286.2 वर्ग मीटर पर बनेगा। इसके भू-तल में 1300 व प्रथम तल में 1300, भक्‍तजन एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इस प्रकार कुल 2600 भक्‍त एक समय में भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेगे। कई शिफ्टों में एक दिन में करीब 15000 श्रद्धालु भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।

Hindi News / Ujjain / महाकाल के भक्तों को बड़ी सौगात, बढ़ेगी ये सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.