नृसिंह घाट रोड स्थित सोहम आश्रम के सामने बनने जा रहे इस मंदिर को करीब 40 करोड़ में बनाया जाएगा। मंदिर परिसर करीब 2 लाख वर्गफीट में होगा, जिसमें प्रवचन हॉल और भोजन कक्ष के अलावा रुकने के लिए कमरे आदि होंगे। राधा-कृष्ण का मंदिर का निर्माण क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास करा रहा है। मंदिर उज्जैन में आकर्षण का नया केंद्र बनेगा। इससे पर्यटकों की संख्या में और भी इजाफा होने के संकेत हैं।
यहां राधा-कृष्ण मंदिर तथा क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास का निर्माण होगा। शुक्रवार को इसका भूमिपूजन भी किया गया। यहां भव्य धर्मशाला के साथ सत्संग हॉल बनेगा। गौशाला का निर्माण भी होगा। एक हेलीपेड का निर्माण भी होने जा रहा है।
आकर्षक मंदिर बनेगा
क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास ट्रस्ट के सदस्य ऋषि वर्मा बताते हैं कि करीब 40 करोड़ की लागत से राधा-कृष्ण मंदिर तथा क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास का निर्माण होगा। नवंबर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा, इसकी भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास ट्रस्ट के सदस्य ऋषि वर्मा बताते हैं कि करीब 40 करोड़ की लागत से राधा-कृष्ण मंदिर तथा क्षत्रिय कलोता समाज धार्मिक न्यास का निर्माण होगा। नवंबर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा, इसकी भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
राधाकृष्ण की मूर्तियों के आगे 100 फीट की खुली जगह होगी, जिससे राधा-कृष्ण को आसानी से निहारा जा सके। मंदिर का आर्किटेक्ट बहुत सुंदर रखा है।