उज्जैन

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की बाबा महाकाल की आराधना, शपथ लेने के बाद पहली यात्रा

Governor Mangubhai Patel : राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल महाकालेश्वर की पूजा करने शनिवार को उज्जैन पहुंचे…।
 

उज्जैनJul 10, 2021 / 12:51 pm

deepak deewan

governor.jpg

उज्जैन। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने शनिवार को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। राज्यपाल बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा थी। उज्जैन हवाई अड्डे पर राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी एवं स्थानीय नेताओं ने उनकी अगवानी की।

 

मध्यप्रदेश के नवागत राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Madhya Pradesh Governor Mangubhai Patel ) विधिवत कार्यभार संभाल चुके हैं. मध्य प्रदेश के 30वें राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। राज्यपाल पटेल शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। राज्यपाल सेवाधाम आश्रम अंबोदिया में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को राजधानी लौट आएंगे।

Jyotiraditya Scindia Love Story प्रियदर्शिनी को देखते ही हो गए फ़िदा पर मां पहले ही ले चुकीं थीं ये फैसला

इससे पहले, राज्यपाल मंगूभाई पटेल हेलीकॉप्टर से सुबह उज्जैन आए। हेलीपैड से सीधे भगवान महाकालेश्वर मंदिर जाकर उन्होंने दर्शन पूजन किया। राज्यपाल ने महाकाल मंदिर में कोविड गाइडलाइन के मुताबिक दर्शन किए। वे गर्भग्रह में नहीं जा सके। गर्भगृह के बाहर नंदी हाल में पूजन कराई गई। यह पूजा प्रमुख पुजारी घनश्याम गुरु ने कराई। राज्यपाल के आने से पहले यहां रेड कारपेट बिछाया गया था। वे मंदिर में करीब 20 मिनट रुक रहे। इसके बाद सेवाधाम आश्रम अंबोदिया के लिए रवाना हो गए थे।

अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया, देशभर में हैं अनेक महल

राज्यपाल सेवाधाम आश्रम में ही भोजन करेंगे और इसके बाद 1.35 बजे दताना हवाई पट्टी से भोपाल रवाना होंगे । उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही शपथ लेने के बाद राज्यपाल बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे।

Hindi News / Ujjain / राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने की बाबा महाकाल की आराधना, शपथ लेने के बाद पहली यात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.