(छुटकी) को कौनसा टीका लगा था। कौनसा लगना है, अगला टीका कब लगना है… माता-पिता को अब इतना याद रखने या टीकाकरण कार्ड संभालने की जरूरत नहीं है। यू-विन पोर्टल में टीकों की जानकारी रहेगी। पोर्टल में इंट्री होने से ममता कार्ड या टीकाकरण कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी। यू-विन ऐप में गर्भवतियों की इंट्री उनके आधार कार्ड से व बच्चे की इंट्री माता-पिता के आधार से होगी। ऐप से रेकॉर्ड तो हमेशा के लिए सुरक्षित होगा ही लाभार्थी देश में कहीं भी अगला टीका लगवा सकेंगे। बच्चों के रेकॉर्ड के साथ ही उज्जैन में टीकाकरण केंद्रों की जियो टैगिंग करवाई जाएगी। इससे यूजर्स यू-विन ऐप पर देख सकेंगे कि उनके सबसे नजदीक कौनसा टीकाकरण केंद्र है।
यह भी पढ़ें- PM Shri Paryatan Vayu Seva : ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर के बाद जाम सांवली के लिए शुरु होगी हेलीकॉप्टर सेवा
-बच्चे या गर्भवती को टीका लगाने के बाद कर्मी उसी समय इसकी इंट्री यू-विन पर करेंगे।
-मैसेज भी पहुंच जाएगा।
-कौन सा टीका लगा, कौन से टीके किस अवधि में लगने हैं, इसका शेड्यूल तैयार हो जाएगा।
-यूजर्स को पता रहेगा कि उसे अगला टीका कब लगवाना है।
ऐसे काम करेगा ऐप
-मोबाइल नंबर व आधार कार्ड से यू-विन में पंजीयन होगा।-बच्चे या गर्भवती को टीका लगाने के बाद कर्मी उसी समय इसकी इंट्री यू-विन पर करेंगे।
-मैसेज भी पहुंच जाएगा।
-कौन सा टीका लगा, कौन से टीके किस अवधि में लगने हैं, इसका शेड्यूल तैयार हो जाएगा।
-यूजर्स को पता रहेगा कि उसे अगला टीका कब लगवाना है।