ये भी पढ़ें- शादी के चौथे दिन छत से कूदकर फरार हुई दुल्हन, साथ ले गई 6 लाख के जेवरात
शादी का झांसा देकर ठगे 80 लाख रुपए
शहर के खंडेलवाल नगर के रहने वाले ठेकेदार दीपक भावसार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसने शादी के लिए समाचार पत्र में विज्ञापन दिया था जिसके बाद युवती ने मोबाइल से उससे संपर्क किया। युवती ने अपना नाम मुक्ता चौकसे निवासी होशंगाबाद बताया था। साथ ही युवती ने ये भी कहा था कि वो पीएससी व यूपीएससी की तैयारी कर रही है और इसी के बाद शादी करेगी। इसके बाद दोनों में अच्छी पहचान हो गई और युवती ने दीपक से शादी करने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। वो लगातार पढ़ाई और रहने खाने के खर्च के नाम पर दीपक से पैसे लेती रही इतना ही नहीं एक बार तो 25 लाख रुपए भी नकद दीपक से लिए। इसके अलावा कई बार और दीपक ने युवती के खाते में पैसे ट्रांसफर किए।
ये भी पढ़ें- कोरोना हुआ तो अपने हुए पराए, ठीक होकर घर पहुंची महिला तो पति और बेटी ने कर दिया हमला
दबाव बनाने पर 2020 में मंदिर से शादी की
पीड़ित दीपक ने बताया कि उसने साल 2018 में शादी के लिए मुक्ता पर दबाव बनाय तो वो शादी को टाल गई। लेकिन साल 2020 में दोनों ने चिंतामण मंदिर में शादी की। जिसके दस दिन बाद मुक्ता एक लाख रुपए और सारे जेवरात लेकर चली गई। काफी दिनों तक जब मुक्ता वापस नहीं लौटी तो दीपक ने मुक्ता के भाई को फोन किया। जिस पर मुक्ता के भाई नितिन चौकसे ने उससे कहा कि पूरी प्लानिंग के तहत तुझे फंसाया है और अगर शिकायत करेगा तो जान से मार देंगे। इतना ही दीपक ने ये भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी मिली है कि मुक्ता पहले से ही शादीशुदा थी। दीपक ने मुक्ता और उसके भाई नितिन चौकसे के साथ ही नागेन्द्र पवार नाम के युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- खाकी की दबंगई का एक और वीडियो वायरल