बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट का ये वीडियो गुरुवार शाम का है। आपको बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कराई जा रही शिव पुराण कथा में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हालांकि, जानकारी ये भी सामने आई है कि, कथा में भीड़ अधिक पहुंचने के कारण अव्यवस्थाओं से जुड़ी शिकायतें भी सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब : सात फेरे से पहले मेहमानों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन, जानिए कारण
दर्शक दीर्घा में बैठने को लेकर बवाल
बता दें कि, इन दिनों उज्जैन के बड़नगर रोड पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा चल रही है। कथा 4 से 10 अप्रैल तक होनी है। शिवपुराण कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना यहां पहुंच रहे हैं। आलम ये है कि, लोगों ने आगे बैठने के लिए कथा शुरू होने के 4 दिन पहले से ही अपनी जगह घेर रखी है। बताया जाता है कि, पंडाल में एक महिला अपना बैग और सामान रख कर बैठी हुई थी। पास में बैठी एक महिला को जगह नहीं मिली तो उसने बैग हटाने को कहा तो दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरु हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि, इस मारपीट में एक महिला को मामूली चौटें भी आई हैं।
यह भी पढ़ें- भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले पिता-पुत्र को सजा का ऐलान, खौफनाक वीडियो हुआ था वायरल
ऐसे सुलझाया विवाद
शिवपुराण कथा के आयोजन समिति के सदस्य मुकेश टटवाल के अनुसार, घटना के संबंध में जानकारी लगते ही कार्यक्रम व्यवस्था में लगी समिति की टीम को विवाद वाले स्थान पर पहुंचाया गया। विवाद करने वाली महिलाओं को समझाया गया। लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु पहले पहुंचे जाते हैं तो अपने परिचितों के लिए भी जगह छेक लेते हैं। एक महिला खाली जगह देख वहां बैठना चाह रही थी, जिसे लेकर विवाद हुआ था। सभी श्रद्धालुओं को समझाया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हैं।