उज्जैन

कृषि उपज मंडी में किसानों और व्यापारी के बीच चले लात – घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

– कृषि उपज मंडी में जमकर मारपीट- किसान और व्यापारी आपस में भिड़े- फसल की कीमत और क्वालिटी को लेकर विवाद- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उज्जैनJan 18, 2023 / 07:11 pm

Faiz

कृषि उपज मंडी में किसानों और व्यापारी के बीच चले लात – घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश की उज्जैन कृषि उपज मंडी में किसानों और मंडी व्यापारी के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, मंडी में सोयाबीन की नीलामी के बाद फसल तौलने के दौरान खराब बीज का माल निकलने के कारण किसानों और व्यापारी के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते इतना बढ़ा कि, दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरु हो गई। मारपीट की ये घटना कृषि मंडी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद मंडी व्यापारियों ने शहर के चिमनगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है।

किसानों और मंडी व्यापारियों के बीच का विवाद मंडी समिति के समक्ष भी पहुंचा। जहां किसानों ने मिलकर व्यापारी और मंडी समिति के कर्मचारियों के साथ ही मंडी सचिव के साथ भी धक्का मुक्की कर मारपीट की। जिसे लेकर मंडी के व्यापारियों में खासा रोश देखा जा रहा है। व्यापारियों ने किसानों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कारर्वाई की मांग की है। इस दौरान व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया।

 

यह भी पढ़ें- 2 युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट, 4 बदमाशों डंडे और रॉड से पीटा, FIR दर्ज


सामने आया मारपीट का वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hcnh7

आपको बता दें कि, उज्जैन स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों और व्यापारी के बीच हुआ विवाद मंगलवार शाम का है। मंडी में फसल बेचने आए किसानों ने मंडी व्यापारी और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंडी व्यापारी का कहना है कि, फसल बेचने आए किसान ने तोल कांटे के बाद सोयाबीन बेचने की बात कही। लेकिन, जब हमने सोयाबीन को बोरियों में भरना शुरु किया तो हमने देखा कि, किसान द्वारा बीच में खराब सोयाबीन लाया गया है। इस संबंध में हमारी ओर से मंडी अधिकारी को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मंडी अधिकारी ने भी संबंधित सोयाबीन की जांच की, जिसमें उन्होंने भी सोयाबीन की फसल में अंतर पाया।

 

यह भी पढ़ें- थाने में ‘दादागिरी’ : पीड़िता बोली- जबरदस्ती OTP लेकर बंद की CM हेल्पलाइन की शिकायत, दुर्व्यवहार के भी आरोप


कुछ देर बाद किसान के साथ आए अन्य लोग और मारपीट की

मंडी व्यापारी के अनुसार, इस सब के बाद भी माल की गुणवत्ता के आधार पर हमारे द्वारा पूरी फसल का भुगतान कर दिया गया। बावजूद इसके कुछ देर बाद संबंधित किसान के साथ अन्य लोग मंडी पहुंचे और हमसे विवाद शुरु कर दिया। किसान के साथ आए हुए लोगों ने गाली गलौच और अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया। वहीं, किसानों ने इस दौरान व्यापारी और कर्मचारी के साथ मारपीट भी की है। घटना के तुरंत बाद चिमनगंज थाना प्रभारी को सूचना दी गई। काफी देर हंगामा होने के बाद व्यापारियों ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करवाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Ujjain / कृषि उपज मंडी में किसानों और व्यापारी के बीच चले लात – घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.