12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakal Temple: अब ‘आधार’ दिखाओ और ‘बाबा महाकाल’ के दर्शन पाओ

- शहरवासियों के लिए महाकाल मंदिर में प्रवेश व्यवस्था 11 जुलाई से होगी शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
mahakal_security__is_in_the_new_company_hands.jpg

Mahakal temple

उज्जैन। राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में 11 जुलाई से शहरवासियों को आधार कार्ड दिखाने के बाद प्रवेश दिए जाने की कवायद शुरू हो रही है। इसके लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तभी प्रवेश मिल सकेगा। मंदिर में जिस तरह कोविड के दौरान दर्शन की व्यवस्था की गई थी, उसी प्रकार से शहरवासियों के लिए भी स्लॉट सिस्टम रहेगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद शहर में खुशी का माहौल है।

अब बाबा महाकाल के दर्शन आधार कार्ड से हो सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ी मशक्कत करना होगी। बता दें कि महाकाल मंदिर में आने से पहले स्थानीय श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए मंदिर समिति बहुत जल्द एक लिंक जारी करेगी, उसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आने से पहले अपना नाम, पता, आधार कार्ड नंबर आदि उसमें भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। यह पूर्णत: निशुल्क होगा।

रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलेगा टोकन नंबर

सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकाल मंदिर आने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने पर उनके ही मोबाइल पर एक टोकन नंबर मिलेगा। इस टोकन नंबर के आधार पर ही मंदिर आने पर उन्हें प्रवेश मिल सकेगा। इस तरह से हर एक के लिए स्लाट सिस्टम रहेगा, जिसमें सुबह से लेकर शाम तक कभी भी आकर दर्शन करने लाभ मिल सकेगा।

दो माह गर्भगृह सभी के लिए बंद

4 जुलाई से 11 सितंबर तक महाकाल मंदिर के गर्भगृह में खास और आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ पुजारी-पुरोहित आ-जा सकेंगे। वीआइपी श्रद्धालु और आम श्रद्धालु एक ही स्थान से दर्शन करेंगे। इस दौरान 1500 वाली जलाभिषेक की रसीद भी बंद रहेगी। शीघ्र दर्शन 250 रुपए वाली रसीद चालू रहेगी।