उज्जैन

महाकाल मंदिर- अब 3 से 10 अप्रेल तक गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश

– सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान दर्शन व्यवस्था को लेकर…

उज्जैनMar 31, 2023 / 09:54 pm

दीपेश तिवारी

उज्जैन। आगामी 4 से 10 अप्रेल तक उज्जैन में सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होगी। इसके चलते 3 से 10 अप्रेल तक महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मुरलीपुरा के समीप आयोजित कथा में शामिल होने लाखों श्रद्धालु शहर आएंगे। महाकालेश्वर मन्दिर में सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।

ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था
– महाकालेश्वर मन्दिर में 8 लाइन में दर्शन करवाए जाएं।
दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि के अनुरूप की जाएगी। पार्किंग के लिए भील धर्मशाला एवं कर्कराज मंदिर पर पूर्वानुसार व्यवस्थाएं होंगी। महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बैरिकेडिंग में लेकर मानसरोवर तक लाएंगे। बैरिकेडिंग में 8 स्थानों पर पेयजल व्यवस्था होगी। जूता स्टैंड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह होगी।

– नृसिंह घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अनाउंसमेंट के लिए व्यवस्थित साउंड सिस्टम की व्यवस्था रहेगी। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं के मूवमेंट की मॉनीटरिंग की जाएगी।

– दर्शन की लाइन निरन्तर चलती रहना चाहिए, कहीं रुकना नहीं चाहिए।

– दर्शनार्थियों की अधिक संख्या होने पर भूखी माता एवं शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार किया जाए।

– महाकाल लोक एवं महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम रहेगी। 5 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार किया जाएगा। आवश्यक दवाइयां और ओआरएस प्रचुर मात्रा में रखे जाएंगे।

– पर्याप्त मात्रा में साइन बोर्ड लगाए जाएं। पीडब्ल्यूडी 2 अप्रेल तक बैरिकेडिंग कर दे।

– पार्किंग के लिए चिह्नित स्थानों पर निगम पेयजल, बिजली, साफ-सफाई तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था करें। अस्थाई शौचालयों की निरन्तर साफ-सफाई की जाएगी।

– नो-वीकल जोन में सख्ती से नियम का पालन कराया जाए। अनाधिकृत वाहन पार्किंग या वाहन प्रवेश पर वाहनों को उठाने के लिए 10 क्रेन की तैनाती की जाए।

– होमगार्ड को विभिन्न स्नान, नदी घाटों पर एसडीआरएफ टीम तैनात रहे। बोट, तैराकों को निर्देश दें।

– फूड सेफ्टी अधिकारी भोजनशाला में अपनी देखरेख में भोजन तैयार करवाएं।

Hindi News / Ujjain / महाकाल मंदिर- अब 3 से 10 अप्रेल तक गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.