उज्जैन

अब आंधी-तूफान में भी नहीं जाएगी महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की बिजली, जानिए कैसे

महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के आसपास कोई भी फाल्ट होगा तो विद्युत सप्लाई प्रभावित नहीं होगी।

उज्जैनApr 26, 2023 / 09:57 pm

Faiz

अब आंधी-तूफान में भी नहीं जाएगी महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की बिजली, जानिए कैसे

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक के दूसरे चरण के अंतर्गत इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के लिए 630 केवीए के 2 स्काटा काम्पेक्टेबल काम्पेक्ट सबस्टेशन, इलेक्ट्रानिक पैनल की स्थापना की गई है, जिससे अगर कोई भी फाल्ट होता है या तेज हवा के कारण विद्युत सप्लाई प्रभावित नहीं होगी। सबस्टेशन का शुभांरभ महापौर मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा बुधवार को किया गया।


इस दौरान उज्जैन स्मार्ट सिटी के कार्यपालन यंत्री पलाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक में विद्युत सप्लाई को निरंतर बनाए रखने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा 630 केवीए के सबस्टेशन की स्थापना की गई है, जिसके द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल लोक द्वितीय चरण अंतर्गत डायरेक्ट सप्लाई अंडरग्राउंड होगी। इसके लिए 630 केवीए के दो पैनल लगाए गए है, जिसकी क्षमता 1260 केवीए की होगी। इसके द्वारा अगर कोई भी फाल्ट होता है या तेज हवा, आंधी चलती है तो उसकी वजह से अब दोनों क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई प्रभावित नहीं होगी।

 

यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख, कही ये बात


रिमोर्ट सेंसर भी लगाया गया

श्री महाकालेश्वर मंदिर में सिंहस्थ 2016 में 315 केवीए का सिर्फ 01 ही काम्पेक्ट सबस्टेशन था। मौजूदा समय में श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुए निर्माण कार्य और विद्युत लोड की क्षमता में हुई बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए नवीन काम्पेक्टेबल की आवश्यकता थी, इसलिए 630 केवीए का सवस्टेशन तैयार किया गया है। साथ ही, 125 केवीए की क्षमता के ईपीएससी पावर पैनल भी लगाए गए हैं, जो पॉवर फेक्टर मेंटन करेगा। इससे फाल्ट होने की संभावना नहीं होगी। साथ ही, इसके लिए रिर्मोट सेंसर का भी उपयोग किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना : परिणय सूत्र में बंधे 216 जोड़े, नशे से दूर रहने का लिया संकल्प

Hindi News / Ujjain / अब आंधी-तूफान में भी नहीं जाएगी महाकाल मंदिर और महाकाल लोक की बिजली, जानिए कैसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.