उज्जैन

अब नहीं होगी बिजली कर्मचारियों से अभद्रता, यहां बिजली कंपनी खोल रही खुद का पुलिस स्टेशन

शहर में बिजली अधिकारी और कर्मचारियों से अभद्रता और मारपीट के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए बिजली कंपनी ने यहां खुद का पुलिस थाना खोलने की तैयारी कर ली है।

उज्जैनDec 31, 2023 / 09:52 pm

Faiz

अब नहीं होगी बिजली कर्मचारियों से अभद्रता, यहां बिजली कंपनी खोल रही खुद का पुलिस स्टेशन

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में जल्द ही बिजली कंपनी का खुद का पुलिस थाना देखने को मिलेगा। इस थाने में वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी बैठे होंगे और उस थाने का नाम होगा ‘बिजली थाना’। इसे लेकर शासन स्तर पर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बिजली थाना खुलने के बाद बिजली चोरी के प्रकरण बनाने पर लाइनमैनों और अधिकारी के साथ होने वाले विवाद और अभद्र व्यवहार पर अंकुश लगाया जा सकेगा।


दरअसल, बिजली चोरी से जुड़े मामलों में बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को स्थानीय पुलिस की मदद से उपभोक्ता से पत्राचार करना पड़ता है। इसके बाद भी कई बार पुलिस न पहुंच पाने के कारण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को लोगों की अभद्रता और मारपीट तक का सामना करना पड़ता है। शहर में बिजली कंपनी के 9 जोन कार्यालय हैं, जहां आए दिन कर्मचारियों द्वारा शिकायतें की जाती हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए बिजली कंपनियां लंबे समय से शहर में बिजली थाने बनाने की मांग कर रही थीं। शासन स्तर पर स्वीकृति मिलते ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- गुना बस हादसे के 11 मृतकों की DNA रिपोर्ट आई, अब परिजन को सौंपे जाएंगे शव, बस मालिक भी धराया


दो दिन पहले मक्सी रोड जोन कार्यालय पर हुई थी तोड़फोड़

बता दें कि दो दिन पहले बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ता ने मक्सी रोड जोन कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की थी। कार्यालय बंद होने के बावजूद उपभोक्ता ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। फिलहाल उपभोक्ता की पुष्टि नहीं होने के कारण बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है। जाहिर है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही बिजली कंपनी के पास खुद के थाना और पुलिस होगी।


यहां भी हो चुके अधिरारियों पर हमले

बिजली कंपनी के अनुसार हाल ही में पिपलीनाका क्षेत्र में जेई और एई स्तर के अधिकारियों के साथ मारपीट और पत्थराव की घटना सामने आई थी। ऐसे कुछ मामलों में कोतवाली, माधवनगर और जीवजीगंज थाने में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

Hindi News / Ujjain / अब नहीं होगी बिजली कर्मचारियों से अभद्रता, यहां बिजली कंपनी खोल रही खुद का पुलिस स्टेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.