खासबात यह रही की ४२ बार रक्त दान कर चुके डॉक्टर दूल्हे से प्रेरणा लेकर दुल्हन ने भी रक्त दान कर जीवन भर रक्तदान करने का संकल्प लिया। मुरैना से बारात लेकर आए डॉ. गुंजन जैन ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली ओशीन जैन को वरमाला पहनाने के बाद रक्तदान की घोषणा की। दुल्हन ओशीन ने बताया कि रक्तदान करना भलाई का काम है इसे में जीवन भर करती रहूंगी। सात फेरों से पहले निभाया रक्तदान का वचन, तपोभूमि में बारातियों ने किया थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान ।
तपोभूमि में हुए इस अनोखे विवाह समारोह में दोनों ही परिवारों से करीब १०० से अधिक लोग पहुंचे थे। जिनमें ४० से ५० बाराती थे, सभी बारातियों ने यहां थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों को रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया ताकि खून की कमी से होने वाली बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके। सुबह ११ बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में करीब ३५ से ४० महिला-पुरुष बारातियों ने रक्तदान कर ४० यूनिट से अधिक ब्लड एकत्रित कर डोनेट किया।
संसद की रक्षा में शहीदों को श्रद्धांजलि
उज्जैन. संसद पर भवन की रक्षा करने वाले शहीदों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान गीताश्रीधर ने भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को आतंकी हमले का सामना करते हुए शहीद हुए जवानों को वेदनगर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुमन काबरा, रूपेश काबरा, प्रकाश परमार, विशाल काबरा, रूपेश परमार, श्रीकांत खत्री, सचिन परिहार, सौरभ जैन, रक्षक खत्री, पीयूष काबरा, वैभव काबरा उपस्थित थे। संचालन अंशुल शर्मा ने किया।