उज्जैन

महाकाल के भक्त का कुछ नहीं बिगाड़ पाया काल, देवदूत ने बचाई जान, देखें वीडियो

सुबह करीब 4 बजे भोपाल से परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचा युवक क्षिप्रा नदी में नहाते वक्त पैर फिसलने से गहरे पानी में पहुंचा। डूब रहे युवक को बचाने के लिए देवदूत बनकर पहुंच गया जवान..बचाई जान।

उज्जैनAug 11, 2023 / 07:01 pm

Shailendra Sharma

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का…ये लाइन आपने सुनी होगी लेकिन बाबा महाकाल की नगर उज्जैन में ये लाइनें उस वक्त सही साबित हुईं जब क्षिप्रा नदी में नहाने उतरे महाकाल के एक भक्त को काल ने अपने गाल में खींचने की कोशिश की। महाकाल का भक्त नदी के गहरे पानी में डूब रहा था तभी एक जवान देवदूत बनकर वहां पहुंच गया और अपनी जान पर खेलकर युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लाया।

देवदूत बनकर आया जवान बचाई जान
घटना शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे की है जब भोपाल का एक परिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचा था। दर्शन करने से पहले परिवार के सदस्य क्षिप्रा नदी के रामघाट पर नहाने गया और इसी दौरान पैर फिसलने के कारण परिवार का एक युवक नदी के गहरे पानी में पहुंच गया। तैरना न आने के कारण युवक पानी में डूब रहा था तभी परिवार के लोगों ने शोर मचाया जिसे सुनकर घाट पर मौजूद NDRF के जवान महेश प्रजापति दौड़कर वहां पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी। जवान महेश ने अपनी जान पर खेलकर नदी में डूब रहे युवक को डूबने से बचाया और फिर उसे सुरक्षित कुछ दूरी तक लाए। इसके बाद एक और युवक नदी में कूदा और फिर जवान महेश व अन्य युवक ने मिलकर डूब रहे युवक को नदी के गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n5gdn

घाट पर मौजूद लोगों ने बनाया घटना का वीडियो
युवक के लाइव रेस्क्यू का वीडियो घाट पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही बात कह रहा है कि जो महाकाल का भक्त है उसका काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वहीं परिवार के लोगों को कहना है कि NDRF जवान महेश प्रजापति उनके लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उनके परिवार के सदस्य की जान बचाई है। बता दें कि इन दिनों बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है और इसी कारण से घाट पर जवानों की तैनाती की गई है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Ujjain / महाकाल के भक्त का कुछ नहीं बिगाड़ पाया काल, देवदूत ने बचाई जान, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.