सड़क हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बस से घायल यात्रियों का र्स्क्यू करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दरअसल, बस पलटने के चलते उसके नीचे एक यात्री दब गय था, जिसे निकालना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस को क्रेन बुलवाकर बस के नीचे दबे व्यक्ति को निकालना पड़ा। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश और अंधे मोड़ के कारण ये हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें- यहां बच्चों को नसीब नहीं स्कूल तक पहुंचने की सड़क, दिव्यांग छात्र को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाते हैं शिक्षक
बस में सवार थे 40 यात्री
आपको बता दें कि, नागदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खाचरोद में शुक्रवार रात फर्नाखेड़ी मोड़ पर बड़ा हादसा हो गया। जहां इंदौर से जोधपुर जा रही अशोक ट्रेवल्स की बस क्रमांक एन एल 07 बी 0714 तेज बारिश के कारण अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हुए हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे में बस के कंडक्टर और एक यात्री की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने पर आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला और लोगों की मदद से 7 यात्रियों को जावरा और 1 को नागदा के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही नागदा, जावरा के सीएसपी एसडीएम, पुलिस बल और विधायक विधायक दिलीप गुर्जर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कराया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।