
६ साल के प्रयासों के बाद मिली सफलता
उज्जैन. दंगल चैनल पर प्रसारित होने वाले क्राइम अलर्ट में उज्जैन के इंदर किरदार निभाते नजर आएंगे। इंदर जिस एपिसोड में नजर आ रहे हैं, उसका प्रसारण शुक्रवार रात को व शनिवार सुबह किया जाएगा। एपिसोड के किरदार के लिए जनवरी माह में इंदर ने मुंबई में ऑडिशन दिया था और उसके बाद उन्हें किरदार के लिए मौका मिला है।
बचपन में स्कूल से की थी शुरुआत
तुलसी नगर निवासी इंदर अकोदिया ने बताया कि बचपन में स्कूल में प्ले और डांस के साथ शुरुआत की थी। उसके बाद वे लगातार इस विधा से जुड़े रहे। उन्होंने तय किया कि वे फिल्म लाइन में ही अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने इंदौर में एक एक्टिंग क्लास में ज्वाइन की और वहां एक्टिंग की बारीकियां सीखी। इस दौरान उन्हें जनवरी में क्राइम अलर्ट के लिए मुंबई में ऑडिशन की जानकारी मिली और वे मुंबई ऑडिशन देने पहुंच गए।
६ साल बाद मिली सफलता
इंदर का कहना है कि वे पिछले छह वर्षों से फिल्म लाइन के लिए संघर्ष कर रहे थे। कई बार ऑडिशन भी दिए, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। मॉडलिंग फोटो भी शूट कराए और कई लोगों से संपर्क भी किया था, परंतु सफलता उन्हें करीब डेढ़ माह पूर्व मिली। डेढ़ माह पूर्व क्राइम अलर्ट के लिए हुए ऑडिशन के बाद उन्हें एक किरदार के लिए कॉल आया। वे मुंबई पहुंचे और पहली बार कैमरे का सामना किया। जो किरदार उन्होंने निभाया है उसमें वे एक प्रोड्यूसर के रोल में है जो कहानी में एक मुख्य किरदार में हैं।
पिता सब्जी विक्रेता
इंदर मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। पिता महेश अकोदिया सब्जी विक्रेता है। मां ललितादेवी गृहिणी है। इंदर का एक बड़ा और एक छोटा भाई है, जो पिता के साथ व्यवसाय में हाथ बंटाते हैं। इंदर का कहना है कि उन्होंने इस लाइन को इसलिए चुना है कि वे शहर और माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं। इसके लिए वे आगे भी प्रसासरत रहेंगे। उनका कहना है कि शुरुआत हो गई अब आगे बढ़ते रहना है। इंदर का कहना है कि अगर हौसला हो तो कुछ भी असंभव नहीं है, बस प्रयत्न करते रहने चाहिए असफलता मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए।
Published on:
20 Jan 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
