उज्जैन

काल बना कोरोना, हफ्तेभर के अंदर मां-बेटियों की मौत, परिवार में अकेला बचा जवान बेटा

कोरोना संक्रमित (corona positive) मां की देखभाल करने आई दोनों बेटियों (daughters) को भी कोरोना ने अपनी जद में ले लिया…5 दिन के अंदर मां और दोनों बेटियों की हुई मौत (death)..

उज्जैनApr 27, 2021 / 06:19 pm

Shailendra Sharma

,,

उज्जैन. कोरोना (covid-19) का कहर कई परिवारों को तबाह कर चुका है। ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर उज्जैन (ujjain) में सामने आई है जहां महज एक हफ्ते (week) के अंदर ही एक परिवार के लिए कोरोना काल बन गया और महज पांच के अंदर एक महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है और अब उसकी कोरोना से मौत होने के बाद दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित होकर काल के गाल में समां गईं। अब महिला के परिवार में सिर्फ एक जवान बेटा बचा है।

ये भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो पति ने एंबुलेंस को ही कर लिया हाईजैक, जानिए पूरा मामला

कोरोना बना काल, उजड़ गया परिवार
शहर के महामृत्युंजय द्वार के पास वृन्दावन धाम कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार पर कोरोना का हर ऐसे बरपा कि कुछ ही दिनों में हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। यहां रहने वाली संध्या जोशी के पति का निधन कुछ साल पहले हो गया था। दो बेटियों की शादी करने के बाद संध्या जवान बेटे के साथ घर पर रहती थीं। बीते दिनों उन्हें कोरोना ने अपनी जद में ले लिया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही ससुराल इंदौर से दोनों बेटियां श्वेता और नम्रता मां की देखभाल करने के लिए उज्जैन आ गईं। लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था, इलाज के दौरान 19 अप्रैल को मां संध्या की मौत हो गई और दूसरे ही दिन 20 अप्रैल को बड़ी बेटी श्वेता भी चल बसी। इसके ठीक तीन दिन बाद छोटी बेटी नम्रता जो कि कोरोना संक्रमित हो गई थी उसकी भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- पत्नी की मौत से दुखी जवान ने पूछा ‘अब देश के लिए अपना फर्ज देखूं या फिर अपने दो मासूम बच्चे’

family3.png

पति इंदौर ले गया लेकिन नहीं बची जान
मां संध्या और बड़ी बेटी श्वेता की मौत के बाद परिवार में छोटी बेटी नम्रता व 22 साल का भाई ही बचा था। दोनों ने अपनी कोरोना जांच कराई लेकिन कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन नम्रता को सर्दी खांसी थी और दो दिन में परिवार में हुई दो मौतों के डर के चलते नम्रता के पति उन्हें उज्जैन से इंदौर लेकर पहुंचे जहां नम्रता को बुखार आने लगा। तबीयत बिगड़ते देख नम्रता को भी 22 अप्रैल को इंदौर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 23 अप्रैल को ही नम्रता की भी मौत हो गई। इस तरह से महज पांच दिनों के अंदर ही एक हंसता खेलता परिवार कोरोना के कहर में पूरी तरह से उजड़ गया और अब परिवार में सिर्फ 22 साल का जवान बेटा बचा है। जो अपनी दोनों बहनों और मां के निधन के गम में डूबा हुआ है।

देखें वीडियो- इलाज के अभाव में अस्पताल के गेट पर महिला ने तड़पते हुए तोड़ा दम

Hindi News / Ujjain / काल बना कोरोना, हफ्तेभर के अंदर मां-बेटियों की मौत, परिवार में अकेला बचा जवान बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.