उज्जैन

महाकाल सवारी के बीच विवाद, भाजपा पार्षद ने श्रद्धालुओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भाजपा पार्षद द्वारा श्रद्धालुओं के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है।

उज्जैनAug 01, 2023 / 01:39 pm

Faiz

महाकाल सवारी के बीच विवाद, भाजपा पार्षद ने श्रद्धालुओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में चौथे सोमवार को हजारों भक्तों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की ये घटना उस समय उजागर हुई, जब इसका एक वीडियो सामने आया। एक दिन के भीतर ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया है। हालांकि, पत्रिका.कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

सोमवार शाम 4 बजे अपने दरबार से निकली बाबा महाकाल की सवारी में हजारों की संख्या में भक्त राजाधिराज की महिमामंडन करते हुए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, इसी दौरान भाजपा पार्षद द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई है, डिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- चमत्कार : माचिस के बिना ही दीपक जला लेते हैं 104 साल के ये बुजुर्ग संत, VIDEO, हनुमान के हैं परम भक्त


महाकाल भक्तों मारपीट का वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mx58n

सामने आया वीडियो शहर के कार्तिक चौक इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो में वार्ड क्रमांक 10 के बीजेपी पार्षद गब्बर भाटी को एक श्रद्धालुओं द्वारा धक्का लग गया था, जिसके बाद दोनों के बीच पहले जमकर बहस हुई, जो द्खते ही देखते मारपीट में बदल गई। सवारी में शामिल लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग-अलग कराया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि, अबतक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

 

यह भी पढ़ें- पार्टी के लिए छात्र ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, पिता को भेजा ऐसा वीडियो जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई

Hindi News / Ujjain / महाकाल सवारी के बीच विवाद, भाजपा पार्षद ने श्रद्धालुओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.