उज्जैन

MP News: मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी, पीठासीन अधिकारी पर लगाया ‘मोदी-मोदी’ नारे लगाने का आरोप, VIDEO

congress candidate protest outside polling booth : उज्जैन लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार अपने समर्थकों के साथ एक मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने महिला पीठासीन अधिकारी पर मतदान केंद्र के अंदर भाजपा का प्रचार करने का आरोप लगाया है।

उज्जैनMay 13, 2024 / 10:42 am

Faiz

लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election 2024 ) के चौथे और मध्य प्रदेश के आखिरी चरण के मतदान जारी है। वहीं सूबे ( Madhya Pradesh ) की 8 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच सूबे की उज्जैन ( Ujjain news ) लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ( Ujjain congress candidate ) एक मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि यहां वो अन्य पार्टी के विरोध में नहीं बल्कि मतदान केंद्र की मुख्य पीठासीन अधिकारी ( presiding officer ) के विरोध में धरने पर बैठे हैं। कांग्रस प्रत्याशी ने महिला पीठासीन अधिकारी पर मतदान केंद्र के अंदर भाजपा का प्रचार करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि उज्जैन के वार्ड 35 के बूथ क्रमांक 37 पर ये हंगामा हुआ है। उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ( Congress Candidate Mahesh Parmar ) अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मुख्य पीठासीन अधिकारी पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रत्याशी का आरोप है कि मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रही थी। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी के गलती स्वीकार करने से जुड़ा एक वीडियो भी बनाया है, जिसे कांग्रेस प्रत्याशी खुद दिखाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उज्जैन के व्यापारी मर्डर केस में सनसनी खेज खुलासा, पत्नी 6 लाख सुपारी देकर कराई हत्या, वजह उड़ा देगी होश

समर्थकों को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी

आपको बता दें कि, प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेस में 8 सीटों पर मतदान चल रहे हैं। इसमें उज्जैन, इंदौर, धार, देवास, खरगोन, खंडवा और मंदसौर लोकसभा सीट शामिल है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इन सीटों पर कुल 74 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 69 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

Hindi News / Ujjain / MP News: मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी, पीठासीन अधिकारी पर लगाया ‘मोदी-मोदी’ नारे लगाने का आरोप, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.