पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाए कोरोना में लापरवाही बरतने के आरोप, पूछा- 20% मौतों का जिम्मेदार कौन?
जिले में यहां भी हुआ झंडावंदन
इसके अलावा, जिले के अंतर्गत आने वाली जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष/ सरपंच/ प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक तौर पर ध्वजारोहण कर राष्टर्गान का गायन किया गया। नगर पालिका निगम में महापौर, अध्यक्ष और नगरीय निकायों में नगर पंचायत अध्यक्ष/ नगर पालिका अधिकारी ने अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार समस्त शासकीय कार्यालयों में भी नियमों के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
प्रतिबंधों का किया गया पालन
हालांकि, कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को मद्देनज़र रखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बीते कई सामाजिक और धार्मिक त्योहारों और आयोजनों की तरह जिला एवं जनपद स्तर पर भी किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसी स्थिति में सामान्य-जन और स्कूली छात्रों को किसी भी आयोजन में शामिल नहीं किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किये गए और न ही शाम तक आयोजित किये जा सकेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- Big Accident : 2 ट्रकों में भयंकर भिड़ंत से लगी आग, दोनों चालकों की जलकर मौत
झंडावंदन स्थल पर की गई खास व्यवस्था
जारी आदेश के मुताबिक, हर कार्यालय के बाहर कोरोना सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए हैंड सेनीटाइजर, मास्क की व्यवस्था की गई, साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी देखने को मिला। सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर 14 अगस्त की रात से ही लाइटें लगाकर रोशनी की व्यवस्था की गई, जो 15 अगस्त की रात तक पूर्ण रहेगी। कोविड-19 के संबंध में जारी भारत सरकार गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संबंधित सभी दिशा-निर्देशों और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिये थे।
जारी हुए थे ये दिशा-निर्देश
स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गए थे। क्योंकि, इस साल मध्य प्रदेश ही नहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री प्रात: 9 बजे के पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया। उज्जैन समेत प्रदेश के हर सूबे में लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सीएम को सुना गया।