उज्जैन

एक बार फिर उज्जैन की बेटी ने बढ़ाया मान, UPSC इंजीनियरिंग परीक्षा में चंद्रिका ने ऑल इंडिया में पाई 6वीं रैंक

Chandrika Gadgil 6th Rank in UPSC ESE : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में उज्जैन की बेटी चंद्रिका गाडगिल(Ujjain Chandrika Gadgil) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन में ऑल इंडिया में छठी रैंक प्राप्त करते हुए सफलता प्राप्त की है।

उज्जैनNov 24, 2024 / 10:37 am

Avantika Pandey

Chandrika Gadgil 6th Rank in UPSC ESE : फेमिना मिस इंडिया-2024 में शहर की बेटी अंकिता पोरवाल का चयन होना, जहां अपने शहर के लिए गौरव की बात रहा, वहीं अब दूसरा मौका फिर से मिला है, जब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में उज्जैन की बेटी चंद्रिका गाडगिल(Ujjain Chandrika Gadgil) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन में ऑल इंडिया में छठी रैंक प्राप्त करते हुए सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढें – खुशखबरी, एमपी के टॉपर छात्र करेंगे हवाई जहाज से यात्रा, 5 स्टार होटल में ठहरेंगे

फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान निवासी चंद्रिका के पिता संजीव गाड़गिल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में रीजनल मैनेजर (भोपाल) हैं। पिता संजीव ने बताया कि चंद्रिका(Ujjain Chandrika Gadgil) वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत डायनामिक लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर हैदराबाद में पदस्थ हैं। चंद्रिका प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं, इसके साथ ही कथक में भी रुचि रखने वाली चंद्रिका ने इसमें भी सीनियर डिप्लोमा किया।
ये भी पढें -प्रदेश में बर्फीली हवाओं का कहर, 24 साल बाद भोपाल में नवंबर की सबसे सर्द रात

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024(UPSC Engineering Services Examination) में फरवरी में प्री एग्जाम, मैन्स जून में तथा अक्टूबर माह में इंटरव्यू हुए। परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर चंद्रिका द्वारा ऑल इंडिया में छठी रैंक प्राप्त करने पर परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। चंद्रिका की सफलता में उसकी दादी जयश्री गाडगिल का विशेष मार्गदर्शन रहा है।

चंद्रिका का परिवार और शैक्षणिक पृष्ठभूमि

फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान निवासी चंद्रिका के पिताजी संजीव गाडगिल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में रीजनल मैनेजर (भोपाल) हैं, जबकि उनकी माताजी संजना गाडगिल लोकमान्य टिलक स्कूल में वरिष्ठ व्याख्याता हैं। चंद्रिका(Ujjain Chandrika Gadgil) की शिक्षा में उनकी दादी जयश्री गाडगिल का विशेष मार्गदर्शन रहा है। बेटी पढ़ाई में हमेशा आगे रहीं और नृत्य कला में पारंगत रहीं। यहां भी उसने सीनियर डिप्लोमा प्राप्त किया है। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 में फरवरी में प्रीलिम्स, जून में मेंस, और अक्टूबर में इंटरव्यू आयोजित किए गए थे।

Hindi News / Ujjain / एक बार फिर उज्जैन की बेटी ने बढ़ाया मान, UPSC इंजीनियरिंग परीक्षा में चंद्रिका ने ऑल इंडिया में पाई 6वीं रैंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.