ये भी पढें – खुशखबरी, एमपी के टॉपर छात्र करेंगे हवाई जहाज से यात्रा, 5 स्टार होटल में ठहरेंगे फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान निवासी चंद्रिका के पिता संजीव गाड़गिल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में रीजनल मैनेजर (भोपाल) हैं। पिता संजीव ने बताया कि चंद्रिका(Ujjain Chandrika Gadgil) वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत डायनामिक लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर हैदराबाद में पदस्थ हैं। चंद्रिका प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं, इसके साथ ही कथक में भी रुचि रखने वाली चंद्रिका ने इसमें भी सीनियर डिप्लोमा किया।
ये भी पढें -प्रदेश में बर्फीली हवाओं का कहर, 24 साल बाद भोपाल में नवंबर की सबसे सर्द रात इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024(UPSC Engineering Services Examination) में फरवरी में प्री एग्जाम, मैन्स जून में तथा अक्टूबर माह में इंटरव्यू हुए। परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर चंद्रिका द्वारा ऑल इंडिया में छठी रैंक प्राप्त करने पर परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। चंद्रिका की सफलता में उसकी दादी जयश्री गाडगिल का विशेष मार्गदर्शन रहा है।