उज्जैन

आधुनिक अंदाज में संवरेगा चकोर पार्क…

कंसलटेंट ने तैयार की डीपीआर, इसी सप्ताह एमआईसी में होगी प्रस्तुत, डिजाइन फाइनल नहीं होने से अटका हुआ है ४ करोड़ का काम

उज्जैनNov 27, 2017 / 05:43 pm

Gopal Bajpai

Amusement Park,theater hall,Selfie point,modern style,

उज्जैन. मक्सी रोड स्थित उजाड़-वीरान चकोर पार्क को आधुनिक अंदाज के एम्यूजमेंट पार्क के रूप में विकसित करने की नई डीपीआर तैयार हो गई है। बनने के बाद यह शहर का पहला पार्क होगा, जहां थिएटर हॉल, मनोरंजक ब्रिज, सेल्फी पाइंट, अप्पू घर, लाइटिंग फव्वारों के साथ कैफेटेरिया का आनंद शहरवासी उठा सकेंगे। कंसलटेंट ने पुरानी प्लानिंग में अमूलचूल परिवर्तन कर दिए हैं। इसी सप्ताह मेयर इन काउंसिल में इसका प्रजेंटेशन होगा। मंजूरी मिलने पर करीब ४ करोड़ की लागत से इसे विकसित किया जाएगा।


तीन बार इसकी डीपीआर एमआईसी में रखी गई, लेकिन महापौर मीना जोनवाल सहित सदस्यों की मंशा अनुरूप प्लानिंग नहीं होने से इस लौटा दिया। अब सभी जरूरी संशोधनों के साथ इसे आधुनिक युग के मान से डिजाइन किया। मेट्रो सिटी कि तरह उज्जैन में भी इस तरह पार्क आकार ले सकें। अमृत मिशन अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को रखा गया है, लेकिन फिलहाल मिशन का फंड नहीं मिलने से इसे अन्य किसी स्त्रोत से विकसित करने पर भी विचार चल रहा है।

उज्जैन नहीं बाहर से आने वाले भी आकर्षित हो
नगर निगम कि मंशा है कि पार्क इस ढंग से बने की केवल शहरवासी ही नहीं बाहर से आने वाले लोग भी इस ओर आकर्षित हो। लोग फैमेली के साथ यहां आनंद लेने आए और इसकी खूबसूरती को सराहें। महापौर मीना जोनवाल के अनुसार हम कुछ अगल हटकर इस पार्क की परिकल्पना कर रहे हैं। इस बार की डीपीआर में बहुत कुछ नया है, पसंद आने पर इसे मंजूरी देंगे।

 

यह भी पढ़ें

Taste of malwa: video लहसुन मैथी, बेसन प्याज, सरसों का साग…सर्दी का खास स्वाद, जो दिलाए गांव की याद

 

कभी पहचान था…
२५-३० साल पहले ये पार्क शहर की पहचान था। गुलाब व बारहमासी फूल खिला करते थे। अन्य मनोरंजक सुविधाएं होने से लोग यहां पिकनिक मनाने आते थे, लेकिन बाद में यह अनदेखी का शिकार होकर वीरान-उजाड़ हो गया। कुछ बड़े पेड़ तो यहां है, लेकिन रखरखाव व वक्त के साथ विकास नहीं होने से ये स्थल लोगों के जहन में ही नहीं रहा।

इन सुविधाओं से निखारेंगे पार्क
देशी-विदेशी पौधे व आधुनिक शैली में गार्डनिंग।
बच्चों के लिए अप्पूघर, मनोरंजन ब्रिज व विशेष प्ले जोन।
पार्क में ओपन स्टाइल कैफेटेरिया व रेस्टोरेंट निर्मित होगा।
तीन सेल्फी पाइंट, जो युवाओं को आकर्षित करें।
लैंड स्कैपिंग व आकर्षक पाथ वे। जिस पर लोग भ्रमण कर सकें।
थिएटरनुमा हॉल जिसमें मनोरंजन गतिविधि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हो।
म्यूजिकल लाइटिंग फाउंटेन का भी प्रावधान किया गया।
डेकोरेटिव लाइट पोल व प्रकाश इंतजाम। महिला-पुरुष के लिए पृथक टॉयलेट।
पिलिया खाल को समाहित करते हुए मनोरंजक पैदल ब्रिज।

Hindi News / Ujjain / आधुनिक अंदाज में संवरेगा चकोर पार्क…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.