पढ़ें ये खास खबर- रात को ही हुई थी भतीजी की मौत, सुबह गमी में जाने के बजाय जिम्मेदारी से लगवाने पहुंचा वैक्सीन
रंगोली से सजाया वैक्सीनेशन सेंटर
जिले में पांच वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां दोपहर 3 बजे तक 170 स्वास्थकर्मियों को वैक्सीन लगाया गया था। वैक्सीन आने से उत्साहित जिला अस्पताल के बीएससी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक दिन पहले वैक्सीनेशन सेंटर को रंगोली से सजाया था। सुबह टीकाकरण की शुरुआत के समय आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ल समेत कई अधिकारी और कर्मचारी यहां मौजूद थे।
पढ़ें ये खास खबर- धान की खरीदी ना होने से भड़के किसानों ने किया प्रदर्शन,कलेक्टर से रखी ये मांग
खुशनसीब हूं, पहला टीका मुझे लगा
जिले में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद सफाईकर्मी कैलाश ने खुद को खुशनसीब बताते हुए कहा कि, जिस तरह कोरोना मरीजों को मरते देखा और कई को ठीक होकर घर जाते भी देखा है, जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया, उनकी चीखें और आंसू आज भी जहन में ताजा हैं। उन्होंने कहा कि, ‘हालांकि, मेकी खुशनसीबी है कि, मरीजों की सेवा करते हुए भी इस दौरान मैं संक्रमित नहीं हुआ। आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि, कोरोना वायरस के खात्मे के लिए पहला टीका लगवाते हुए मेने इस वैश्विक महामारी को नष्ट करने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि, दुख इस बात का है कि, काश ये वैक्सीन पहले आ जाती, तो देश में लाखों और उज्जैन में 100 से ज्यादा लोगों को भी बचाया जा सकता, उन्हें अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती।
पढ़ें ये खास खबर- अब जहरीली शराब पीने से 5 गायों की मौत, नशे में धुत होकर यहां लोगों को मार रही गाय, जानिये वजह
दोपहर 3 बजे तक लगा 170 स्वास्थकर्मियों को टीका
दोपहर तीन बजे तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के पांच वैक्सीनेशन सेंटर्स यानी, खाचरौद- 41, नागदा- 48, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज- 27, बीएससी नर्सिंग कॉलेज- 21 और महिदपुर सीएचसी- 33 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे।
अब जहरीली शराब पीने से 5 गायों की मौत, देखें Video