उज्जैन

अस्पताल में हंगामा कर पुलिस जवान को मोबाइल तोडऩा पड़ा भारी

बार संचालक व साथियों के खिलाफ प्राण घातक हमले का तो दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट की धाराओ में प्रकरण दर्ज, देशी कट्टे से चली गोली के ४५ छर्रे जा धंसे पेट में, एक की हालत गंभीर, इन्दौर मंंे उपचार
 

उज्जैनJun 10, 2018 / 08:20 pm

Gopal Bajpai

अस्पताल में हंगामा कर पुलिस जवान को मोबाइल तोडऩा पड़ा भारी

उज्जैन. देवासगेट थाना के सामने जय-संजय बियर बार में एक दिन पूर्व रात को गोली और हथियार चलने के बाद रविवार को देवासगेट थाना पुलिस ने बार मालिक संजय यादव व उसके साथियों के खिलाफ प्राण घातक हमले का प्रकरण दर्ज कर जय यादव व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। विवाद के बाद घायल संजय यादव के साथ पहुंचे लोगों ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हंगामा कर डॉक्टर के साथ मारपीट करने की कोशिश की और यहां तैनात देवासगेट आरक्षक सचिन जाट का मोबाइल तोड़ दिया था इस मामले में भी पुलिस ने संजय, जय और साथी अनिल के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। जबकि संजय की शिकायत पर आनंद यादव व उसके पुत्रों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

४५ छर्रे लगे पेटे में

देशी कट्टे से हुए फायर में बेगमपुरा निवासी आनंद पिता सुंदर यादव को पेट में ४५ छर्रे लगे हैं जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अम्मू उर्फ अमित व सिद्धार्थ पर धारदार हथियार के घाव लगे हैं तीनों को इन्दौर निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

कार से कट मारने पर उपजा था विवाद
शनिवार रात को ८ बजे के लगभग मयूर पिता आनंद यादव निवासी बेगमपुरा को मुनिनगर तालाब के पास रजत पिता संजय यादव निवसी गोपालपुरा मक्सीरोड ने कार से कट मार दिया था। यहीं गाली गलोज से विवाद उपजा और रात १२ बजे संघर्ष में बदल गया। देवासगेट पर संजय यादव व उसके साथियों ने देशी कट्टे से फायर कर तलावार व धारदार हथियारों से आंनद, मयूर, सिद्धार्थ अमित उर्फ अम्मू पर हमला कर घायल कर दिया। हमले में आनंद उर्फ जीजा को पेट में छर्रे लगे हैं। जिनकी शिकायत पर संजय पिता प्रेमसिंह यादव, जय पिता प्रेमसिंह यादव, रजत पिता संजय सिंह यादव निवासी गोपालपुरा मक्सीरोड, शैलेन्द्र उर्फ सेठी निवासी सेठीनगर, मनोज शर्मा व दो अन्य साथियों के खिलाफ प्राण घातक हमले का प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे पक्ष की ओर से संजय यादव को कंधे में चाकू का घाव लगा है जिसकी शिकायत पर आरोपी आंनद, मयूर, सिद्धार्थ, अम्मू उर्फ अमित व राजेश पिता मांगीलाल निवासी बेगमपुरा के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दोनों पक्षों की ओर से चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे अन्य अरोपियों के बारे में पुछताछ की जा रही है।

आरक्षक का मोबाइल तोड़ा

घायल संजय यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे साथियों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट करने की कोशिश की। इस बीच गाली गलोज कर यहां तैनात देवासगेट थाना आरक्षक सचिन जाट का मोबाइल बदमाशों ने तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने संजय, जय और उसके साथ अनिल मालवीय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।

इनका कहना है।
गिरफ्तार बदमाशों से देशी कट्टे व फरार साथियों के बारे में पुछताछ कर रहे हैं। दोनों पक्षों की ओर से चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

शिवा निनामा, टीआइ

Hindi News / Ujjain / अस्पताल में हंगामा कर पुलिस जवान को मोबाइल तोडऩा पड़ा भारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.