scriptनागपंचमी पर आए थे दर्शन करने, लेकिन लौटे दर्द लेकर | Came to visit Nagpanchami, but returned with pain | Patrika News
उज्जैन

नागपंचमी पर आए थे दर्शन करने, लेकिन लौटे दर्द लेकर

नागपंचमी पर दर्शन करने बाहर से आए 19 महिला-पुरुषों के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। सभी ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाना चाही परंतु पुलिस ने सभी से शिकायती आवेदन लिए हैं। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने शिकायत नृसिंह घाट पर लोगों के लिए स्थापित महाकाल चौकी पर भी कि परंतु चौकी पर आवेदन लेने के बजाय लोगों को महाकाल थाने भेजा गया।

उज्जैनAug 03, 2022 / 01:36 am

Nitin chawada

नागपंचमी पर आए थे दर्शन करने, लेकिन लौटे दर्द लेकर

नागपंचमी पर दर्शन करने बाहर से आए 19 महिला-पुरुषों के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। सभी ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाना चाही परंतु पुलिस ने सभी से शिकायती आवेदन लिए हैं। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने शिकायत नृसिंह घाट पर लोगों के लिए स्थापित महाकाल चौकी पर भी कि परंतु चौकी पर आवेदन लेने के बजाय लोगों को महाकाल थाने भेजा गया।

उज्जैन. नागपंचमी पर दर्शन करने बाहर से आए 19 महिला-पुरुषों के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। सभी ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाना चाही परंतु पुलिस ने सभी से शिकायती आवेदन लिए हैं। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने शिकायत नृसिंह घाट पर लोगों के लिए स्थापित महाकाल चौकी पर भी कि परंतु चौकी पर आवेदन लेने के बजाय लोगों को महाकाल थाने भेजा गया। ऐसे में कई श्रद्धालु थाने नहीं पहुंच पाए और उन्होंने शिकायत भी नहीं की। देरशाम को पुलिस ने नृसिंहघाट, चारधाम और हरसिद्धि मंदिर के आसपास से एक दर्जन संदिग्ध महिला-पुरुषों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कुछ नाबालिगों को पकड़ महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा है।
महाकाल पुलिस ने बताया कि सभी लोगों से शिकायती आवेदन ले आरोपियों की तलाश की जा रही है। शाम तक पुलिस ने एक दर्जन महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है। ये सभी उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के हैं। ये भीड़ में घुसकर लोगों के सामान चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि इनसे चोरी का सामान जब्त नहीं हुआ है, फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली से आई महिला के कान से टॉप्स खींच भागे बदमाश, अस्पताल में भर्ती
मंगलवार सुबह दिल्ली से परिवार की महिलाओं के साथ दर्शन करने आई गंगाबाई के कॉन से बदमाश टॉप्स खींच भागा। इस वजह से वे उनका एक कॉन फट गया और खून बह निकला। महिला को परिवारवालों की जानकारी पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। गंगाबाई ने बताया कि वे चारधाम के पास दर्शन की लाइन में लगी थी तभी बदमाश कान का टॉप्स और सामान खींच भागा।
चारधाम मंदिर के पास बिगड़ी व्यवस्था, फिर भोपाल के दो युवा श्रद्धालु बेहोश
मंगलवार को भी चारधाम के पास लगी महाकाल और नागचंद्रेश्वर दर्शन लाइन में भगदड़ मच गई। इससे दबने से भोपाल की युवती और युवक बेहोश हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इसके पहले सावन की दूसरी सवारी के पहले रविवार को भी यही भगदड़ मचने से गुना के चार श्रद्धालु बेहोश हुए थे। इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी। गुरुवार और शनिवार भगदड़ मचने की घटना सामने आई थी, जिसमें एक महिला बेहोश हो गई थी। महिला को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद भी मंगलवार को यहां दर्शन के लिए लगी लाइन में धक्का-मुक्की व भगदड़ की स्थिति बनती रही। सुबह तो लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए। इसमें दो युवक-युवती घायल हो गए। महाकाल पुलिस ने बताया भोपाल की रहने वाली रिया और शुभम चारधाम के पास दर्शन की कतार में लगे थे, तभी भीड़ का दबाव बढऩे से दब गए और घुटन पर बेहोश हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा।
सामान भी हुआ चोरी
होश में आने के बाद रिया और शुभम ने पुलिस को बताया उनके मोबाइल और पर्स भी भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनों से शिकायती आवेदन भी लिया है।

Hindi News / Ujjain / नागपंचमी पर आए थे दर्शन करने, लेकिन लौटे दर्द लेकर

ट्रेंडिंग वीडियो