उज्जैन

Bulldozer Action: एक बार फिर चला मोहन सरकार का बुलडोजर, हिंदू संगठन की शिकायत पर की बड़ी कार्रवाई

Bulldozer Action: उज्जैन के चामुंडा माता मंदिर के पास हो रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बड़ा एक्शन लिया। नगर निगम ने सोमवार सुबह अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई कर उसे जमींदोज़ कर दिया।

उज्जैनDec 16, 2024 / 04:22 pm

Akash Dewani

Bulldozer Action: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है। यहां प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर और मंदिर के पास स्थित एक मस्जिद के बीच में हो रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम ने सोमवार सुबह कार्रवाई की है। यह कार्रवाई एक हिंदू संगठन की शिकायत पर की गई। शिकायत में बताया गया था कि मंदिर और मस्जिद के बीच दुकानों और गोडाउन का अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसे हटाया जाना चाहिए।
शिकायत मिलने के बाद नगर निगम अफसरों की टीम ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें उन्होंने शिकायत को सही पाया। नगर निगम की टीम ने फिर बुलडोजर बुलवा कर दुकानों और गोडाउन को जमींदोज़ करवा दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें
सीएम मोहन यादव इस दिन करेंगे विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग प्लांट का उद्घाटन, मछुआरों ने रखी मांग

हिंदू जागरण मंच ने की थी शिकायत

इस अवैध निर्माण की शिकायत हिंदू जागरण मंच ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से की थी। इसमें उनका साथ स्थानीय लोगों ने भी दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अवैध निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी और उसे हटाने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर यह अवैध निर्माण हटाया नहीं गया तो वह एक बड़ा आंदोलन भी करेंगे। इसके बाद नगर निगम की टीम ने जेसीबी की सहायता से इन अवैध हिस्सों को हटाया। बता दें कि, यह अवैध निर्माण विवेक पुरोहित नाम का व्यापारी करवा रहा था जिसे नगर निगम ने कई बार नोटिस जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें
यह है एशिया का पहला जियो साइंस म्यूजियम, टूरिस्ट महसूस करेंगे भूकंप के झटके

वक्फ बोर्ड ने भी की थी शिकायत

हिंदू जागरण मंच ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, उसमे उन्होंने मस्जिद पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया था। हालांकि, नगर निगम अधिकारी दीपक शर्मा ने अपने बयान में बताया है कि नगर निगम ने पहले भी अवैध दुकान और गोडाउन संचालक को नोटिस जारी किया है। इससे पहले वक्फ बोर्ड ने अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत की थी जिसको लेकर विवेक पुरोहित को नोटिस जारी किया गया था।

Hindi News / Ujjain / Bulldozer Action: एक बार फिर चला मोहन सरकार का बुलडोजर, हिंदू संगठन की शिकायत पर की बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.