शिकायत मिलने के बाद नगर निगम अफसरों की टीम ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें उन्होंने शिकायत को सही पाया। नगर निगम की टीम ने फिर बुलडोजर बुलवा कर दुकानों और गोडाउन को जमींदोज़ करवा दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें
सीएम मोहन यादव इस दिन करेंगे विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग प्लांट का उद्घाटन, मछुआरों ने रखी मांग हिंदू जागरण मंच ने की थी शिकायत
इस अवैध निर्माण की शिकायत हिंदू जागरण मंच ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से की थी। इसमें उनका साथ स्थानीय लोगों ने भी दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अवैध निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी और उसे हटाने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर यह अवैध निर्माण हटाया नहीं गया तो वह एक बड़ा आंदोलन भी करेंगे। इसके बाद नगर निगम की टीम ने जेसीबी की सहायता से इन अवैध हिस्सों को हटाया। बता दें कि, यह अवैध निर्माण विवेक पुरोहित नाम का व्यापारी करवा रहा था जिसे नगर निगम ने कई बार नोटिस जारी कर चुका है। यह भी पढ़ें
यह है एशिया का पहला जियो साइंस म्यूजियम, टूरिस्ट महसूस करेंगे भूकंप के झटके