scriptबोहरा समाज की ईद आज, मुस्लिमजन 1 को मनाएंगे | Bohra society will celebrate Eid festival | Patrika News
उज्जैन

बोहरा समाज की ईद आज, मुस्लिमजन 1 को मनाएंगे

Ujjain News: सोशल डिस्टेंसिंग का सभी को पालन करना जरूरी होगा। सभी अपने-अपने घरों में ही रहकर सुरक्षित रूप से त्योहार मनाएं

उज्जैनJul 29, 2020 / 09:51 pm

Lalit Saxena

Bohra society will celebrate Eid festival

Ujjain News: सोशल डिस्टेंसिंग का सभी को पालन करना जरूरी होगा। सभी अपने-अपने घरों में ही रहकर सुरक्षित रूप से त्योहार मनाएं

उज्जैन. बोहरा समाज द्वारा ईद का त्योहार गुरुवार 30 जुलाई को मनाया जाएगा, वहीं मुस्लिम समाज चांद नजर आने के बाद 1 अगस्त को ईद मनाएगा। ईदगाह पर सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी
सोशल डिस्टेंसिंग का सभी को पालन करना जरूरी होगा। सभी अपने-अपने घरों में ही रहकर सुरक्षित रूप से त्योहार मनाएं, नमाज पढ़ें और घरों में ही कुर्बानी दें, मस्जिदों में न जाएं।

मस्जिदों में नहीं होगी ईद की नमाज
बोहरा समाज कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अदहा गुरुवार 30 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने बताया बोहरा समाज की 27 मस्जिदों में से कोई भी मस्जिद में ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी। सैयदना साहब के आदेशानुसार हर घर में सुबह ईद की नमाज अदा की जाएगी। समाजजन एक-दूसरे से गले एवं हाथ भी नहीं मिलाएंगे। सभी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को मुबारकबाद देंगे।

घर-घर होगी कुर्बानी की रस्म
सुबह ईद की नमाज के बाद शहर आमील एवं समाज के लोग कुर्बानी की रस्म अदा करेंगे। घर-घर बकरे की कुर्बानी की जाएगी। हर साल बुरहानी हॉल में ईद की खुशी की मजलिस होती है। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए एवं शासन-प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए मजलिस नहीं होगी। बोहरा समाज के लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे और ईद मनाएंगे।

Hindi News / Ujjain / बोहरा समाज की ईद आज, मुस्लिमजन 1 को मनाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो