उज्जैन

भाजपा नेता व उनकी पत्नी की सनसनीखेज हत्या का बड़ा खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

26 जनवरी की रात भाजपा नेता और उनकी पत्नी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी….

उज्जैनJan 30, 2024 / 06:27 pm

Shailendra Sharma

उज्जैन के पिपलोदा गांव में 26 जनवरी की रात हुई भाजपा नेता व उनकी पत्नी की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। फरार आरोपियों में से एक नाबालिग बताया जा रहा है। आरोपी भाजपा नेता की जान पहचान वाले ही हैं जिन्होंने लूट की नीयत से घर में घुसकर इस दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था जिससे पूरे उज्जैन जिले में सनसनी फैल गई थी।

खेत के मजदूर निकले कातिल
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 26 जनवरी की रात बीजेपी के नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की घर में हत्या कर दी गई थी। शनिवार सुबह हत्याकांड का खुलासा हुआ तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के बाद से लगातार ही पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी इसी दौरान पिपलोदा गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों पर शक हुआ। दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वारदात में कुल चार लोग शामिल थे जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य फरार हैं। वारदात में शामिल आरोपी भाजपा नेता के ही खेत में काम करने वाले मजदूर हैं।

लूट के इरादे से की वारदात
पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए आगे बताया कि क्योंकि आरोपी भाजपा नेता रामनिवास कुमावत के ही खेत पर मजदूरी करते थे इसलिए उनका घर पर भी आना जाना था। उन्हें इस बात की जानकारी भी थी घर में पैसे और जेवरात होते हैं और कहां रखते रहते हैं। लूट के इरादे से ही चारों आरोपी 26 जनवरी की रात घर में दाखिल हुए और पहचान उजागर न हो इसलिए पहले घर में मौजूद भाजपा नेता व उनकी पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या की थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश में भी अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Hindi News / Ujjain / भाजपा नेता व उनकी पत्नी की सनसनीखेज हत्या का बड़ा खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.