ये भी पढें – एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 15 IAS अफसर बता दें कि, रविवार रात करीब 1 बजे एसयूवी कार पर सवार होकर भाजपा नेता(BJP leader Car Accident) का परिवार नागदा से मक्सी की तरफ जा रहा था। जानकारी के मुताबिक ये सभी गाजियाबाद से आ रहे अपने दामाद नीतेश भारद्वाज(35) को रिसीव करने गए थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर जाकर गिरा।
ये भी पढें – महिला वकील ने अपनी ही बेटी के साथ किया कांड, पुलिस के भी उड़े होश इस हादसे(BJP leader Car Accident) में भाजपा नेता के दामाद और भांजे अटल(16) की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में रवि पांडेय की बेटी वंशिका और बेटे मयंक की जान तो बच गई लेकिन उन्हें गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।