14.58 करोड़ की नगद राशि पकड़ाई थी
पुलिस ने उज्जैन के नीलगंगा थाना अंतर्गत 9 ड्रीम्स कॉलोनी के डुप्लेक्स 18 में दबिश देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कारोबार भंडाफोड़ किया था। मौके से पंजाब और राजस्थान के सटोरिए और बुकिज पकड़ाए थे। इनके पास से 14.58 करोड़ की नगद राशि मिली थी। वहीं, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का सरगना पीयूष चोपड़ा को हिरासत में लिया था। मंगलवार को पुलिस ने पीयूष को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी। न्यायालय ने सात दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा। यह भी पढ़ें- डैम का पानी सूखने पर दिखी एक कार, अंदर से निकले देवर-भाभी के कंकाल, दोनों 4 महीने से थे लापता
सट्टे से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाएगी
वहीं अब पुलिस आरोपी पीयूष से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से जुड़े रैकेट के लोगों की जानकारी जुटाएगी। इसके लिए हवाला के जरिए आने वाले रुपए कहां से आता था, कौन लोग इससे जुड़े थे और किसके माध्यम से रुपए आते के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि ड्रीम्स कॉलोनी में ऑनलाइन सट्टे का पूरा एक्सचेंज स्थापित किया था। पूछताछ में पता किया जाएगा कि एक्सचेंज के लिंक कहां से ली और किसको राशि उतरती थी। इसके अलावा हवाला से ट्रांजेक्शन किसके माध्यम से होता था। इनके नंबर व संपर्क के बारे में पता लगाया जाएगा।विदेश में बैठे इंडिया के बुकिज
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा मामले में सामने आया है कि देश के बड़े बुकिज विदेश में बैठे हुए हैं। जो अलग-अलग शहरों में नेटवर्क स्थापित कर ऑनलाइन क्रिकेट की सट्टा खाते थे। इसके लिए विदेश से ही लिंक उपलब्ध करवाई जाती थी। इसको मैनेज करने के लिए दूसरे राज्यों के ट्रेंड युवकों को रखा जाता था। देश में बैठे बुकिज विभिन्न शहरों से सट्टा उतरवाते थे और हवाला के जरिए राशि पहुंचाते थे। यह भी पढ़ें- बंद होने वाला है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, जल्दी बनाएं प्लान वरना करना पड़ेगा महीनों इंतजार