उज्जैन

अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, सट्टा किंग खोलेगा कई चौंकाने वाले नाम

Ujjain News : सबसे बड़ा क्रिकेट सट्टा पकड़ाने का मामला, सट्टा किंग पीयूष 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, हवाला ट्रांजेक्शन और सट्टे के लिंक की परत दर परत खुलेगी। साथ ही, ऑनलाइन सट्टे के खिलाड़ियों की जानकारी जुटा रही पुलिस।

उज्जैनJun 19, 2024 / 10:55 am

Faiz

Ujjain News : मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे ( online cricket betting ) में पकड़ाए 14.58 करोड़ के मामले में सट्टा किंग पीयूष चोपड़ा को पुलिस ने सात दिन के रिमांड ( Police Remand ) पर लिया है। पुलिस को उससे ऑनलाइन सट्टे कारोबार में बड़े हवाला कारोबारी ( hawala traders ) सट्टा बुकिज और सट्टा के ऑनलाइन सेट अप में इस्तेमाल की गई लिंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की हैं। खासतौर ये पूछताछ की गई कि इस पूरे नेटवर्क में देश और विदेश में कौन कौन लोग जुड़े हैं और किसके जरिये हवाला राशि ( hawala money ) शहर में आती थी।

14.58 करोड़ की नगद राशि पकड़ाई थी

पुलिस ने उज्जैन के नीलगंगा थाना अंतर्गत 9 ड्रीम्स कॉलोनी के डुप्लेक्स 18 में दबिश देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कारोबार भंडाफोड़ किया था। मौके से पंजाब और राजस्थान के सटोरिए और बुकिज पकड़ाए थे। इनके पास से 14.58 करोड़ की नगद राशि मिली थी। वहीं, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का सरगना पीयूष चोपड़ा को हिरासत में लिया था। मंगलवार को पुलिस ने पीयूष को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी। न्यायालय ने सात दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा।
यह भी पढ़ें- डैम का पानी सूखने पर दिखी एक कार, अंदर से निकले देवर-भाभी के कंकाल, दोनों 4 महीने से थे लापता

सट्टे से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाएगी

वहीं अब पुलिस आरोपी पीयूष से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से जुड़े रैकेट के लोगों की जानकारी जुटाएगी। इसके लिए हवाला के जरिए आने वाले रुपए कहां से आता था, कौन लोग इससे जुड़े थे और किसके माध्यम से रुपए आते के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि ड्रीम्स कॉलोनी में ऑनलाइन सट्टे का पूरा एक्सचेंज स्थापित किया था। पूछताछ में पता किया जाएगा कि एक्सचेंज के लिंक कहां से ली और किसको राशि उतरती थी। इसके अलावा हवाला से ट्रांजेक्शन किसके माध्यम से होता था। इनके नंबर व संपर्क के बारे में पता लगाया जाएगा।

विदेश में बैठे इंडिया के बुकिज

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा मामले में सामने आया है कि देश के बड़े बुकिज विदेश में बैठे हुए हैं। जो अलग-अलग शहरों में नेटवर्क स्थापित कर ऑनलाइन क्रिकेट की सट्टा खाते थे। इसके लिए विदेश से ही लिंक उपलब्ध करवाई जाती थी। इसको मैनेज करने के लिए दूसरे राज्यों के ट्रेंड युवकों को रखा जाता था। देश में बैठे बुकिज विभिन्न शहरों से सट्टा उतरवाते थे और हवाला के जरिए राशि पहुंचाते थे।
यह भी पढ़ें- बंद होने वाला है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, जल्दी बनाएं प्लान वरना करना पड़ेगा महीनों इंतजार

पीयूष के तलाश रहे विदेशी संपर्क

Ujjain News
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेश करेंसी भी मिली है। यह राशि पीयूष के विदेशों में घूमने के दौरान उपयोग करता था। बताया जा रहा है कि पीयूष दुबई, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका तथा अन्य देशाें में घूम आया है। पुलिस यह तलाशने में जुटी है कि पिछले सालों में पीयूष विदेश में कहां-कहां गया था। किसने मुलाकात की और यह लोग कौन थे। वहीं इनके मोबाइल नंबर व पता जैसी जानकारी भी जुटाई जाएगी।

कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ

मामले को लेकर एएसपी जयंतसिंह राठौर का कहना है कि, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में पकड़ाए आरोपी को न्यायालय में पेश कर सात दिन का रिमांड लिया है। ऑनलाइन सट्टे से जुड़े बुकिज, हवाला कारोबारी तथा विदेश संपर्क जैसी विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Ujjain / अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पकड़ाया, सट्टा किंग खोलेगा कई चौंकाने वाले नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.