उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण मास में भीड़ के चलते आठ अगस्त से 30 सितंबर तक भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक कर दी है। इस दौरान श्रद्धालुओं को भस्मारती के लिए ऑफलाइन काउंटर पर बुकिंग कराना होगी।
मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी, लेकिन श्रावण में भीड़ और स्पॉट पर बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होती है। इसे लेकर समिति ने भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक कर दी है।
3 अगस्त को पहली सवारी
एक अगस्त से श्रावण मास शुरू होने जा रहा है। तीन अगस्त को राजाधिराज महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। श्रावण-भादौ में देशभर से हजारों श्रद्धालु भस्मारती और बाबा के दर्शन करने शहर पहुंचते हैं। इस समय कावड़ यात्रा और कई श्रद्धालु अचानक मंदिर पहुंचते हैं। इन्हें भस्मारती के दर्शन हो सके। इसे लेकर इस ऑनलाइन बुकिंग को ऑफलाइन लाइन बुकिंग की ओर ट्रांसफर कर दिया जाता है। मंदिर के आईटी सेल व एमएनआईसी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि श्रावण में विशेष रूप से शनिवार से सोमवार तक की बुकिंग ब्लॉक की गई है। इससे 19 अगस्त को नागपंचमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा भस्मारती दर्शन करने में सुविधा होगी। यादव ने बताया कि बुकिंग ब्लॉक करने से मंदिर में भीड़ प्रबंधन में सहायता मिलेगी।
Hindi News / Ujjain / 8 अगस्त से भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक