उज्जैन

Mahakal Temple : परिणीति और राघव ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, 25 सितंबर को करने वाले हैं शादी

Mahakal Temple : फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने होने वाले दूल्हे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची और नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

उज्जैनAug 26, 2023 / 03:44 pm

Shailendra Sharma

,,

Mahakal Temple : सावन के महीने में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आम और खास सभी भक्तों का पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को फिल्म एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी अपने होने वाले पति राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची। परिणीति और राघव चड्ढा ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर पूरे रीति-रिवाज के साथ बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा अगले महीने 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

महाकाल के दरबार में परिणीति-राघव
फिल्म अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा अपने होने वाले दूल्हे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ शनिवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची जहां उन्होंने महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नियमों का पालन करते हुए नंदी हॉल से भगवान का पूजन-अर्चन कर चांदी द्वार पर माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने बताया कि परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर राघव चड्ढा के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने आई थीं। परिणीति और राघव चड्ढा ने श्री सूक्त के पाठ के साथ नंदी हॉल में बैठकर महाकाल की विशेष पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के दौरान परिणीति ने साड़ी व उनके मंगेतर राघव चड्ढा ने पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता पजामा पहना हुआ था।

यह भी पढ़ें

कैबिनेट विस्तार पर कमलनाथ का तंज, यह है भ्रष्टाचार की मित्र मंडली का विस्तार



vlcsnap-2023-08-26-14h00m46s938_1693038665.png
शादी से पहले लिया महाकाल का आशीर्वाद
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा 25 सितंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं और नई जिंदगी की शुरुआत करने से पहले परिणीति और राघव चड्ढा ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया है। यहां ये भी बता दें कि परिणीति बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हैं और वो अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आती रहती हैं इससे पहले 26 दिसंबर 2022 को भी वो महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आईं थीं और तब भी पूरे रीति रिवाज के साथ बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की थी।
देखें वीडियो- मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार, 3 नए मंत्री बने

Hindi News / Ujjain / Mahakal Temple : परिणीति और राघव ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, 25 सितंबर को करने वाले हैं शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.