scriptBank ATM: 23 लाख फुर्र…. 10 मिनट में IT स्टूडेंट ने खोला ATM, उड़ा डाला सारा माल | Bank ATM: 23 lakhs stolen from ATM cash tray in 10 minutes | Patrika News
उज्जैन

Bank ATM: 23 लाख फुर्र…. 10 मिनट में IT स्टूडेंट ने खोला ATM, उड़ा डाला सारा माल

Bank ATM: दो युवकों ने एटीएम के शोल्डर सर्फिंग पासवर्ड का उपयोग कर 23 लाख रुपए निकाल लिए।

उज्जैनAug 07, 2024 / 01:51 pm

Astha Awasthi

Bank ATM

Bank ATM

Bank ATM: उज्जैन में एटीम लूट की घटना सामने आई है। यहां पर चोरों में एटीएम के शोल्डर सर्फिंग पासवर्ड का उपयोग कर 10 मिनट में एटीएम के कैश-ट्रे खाली कर दी। इस पूरे मामले में एटीएम मेंटेनेंस कर्मी सहित दो लोगों को गिरतार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

बैंक ऑफ इण्डिया की खाचरौद शाखा के एटीएम से लाखों की चोरी हो गई। यहां पर दो युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से एटीएम के शोल्डर सर्फिंग पासवर्ड का उपयोग कर 10 मिनट में एटीएम के कैश-ट्रे खाली कर दी थी। पुलिस ने मामले में एमएससी आइटी के छात्र ऋतुराज सिंह व बोरदिया के शुभम जोशी को पकड़ा है।
ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall: चक्रवात फिर एक्टिव, 7-8-9 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी


इस पूरे मामले का मास्टर माइंड ऋतुराज सिंह था, जोकि बैंक के एटीएम में मेंटेनेंस कार्य देखता है। 26 जुलाई को वारदात के बाद ऋतुराज ने 4.13 लाख शुभम को दिए, बाकि राशि उसने आगर में अपने रिश्तेदार के घर रखा दी थी। इनसे चोरी के 22 लाख 93 हजार 100 रुपए भी बरामद कर लिए गए।

पासवर्ड देख बनाया प्लान

ऋतुराज ने बताया कि 26 जुलाई को वह मेंटेनेंस के लिए खाचरौद ब्रांच गया था। वहां मैनेजर ने एटीएम के पासवर्ड से मशीन खोली। उसने पासवर्ड देख लिया और अपने साथी शुभम के साथ मिलकर हेलमेट पहन वे चोरी करने पहुंचे। एटीएम के कैमरे पार कालिख पोती और पासवर्ड से 10 मिनट में एटीएम की कैश-ट्रे ही पार कर दी थी।

Hindi News / Ujjain / Bank ATM: 23 लाख फुर्र…. 10 मिनट में IT स्टूडेंट ने खोला ATM, उड़ा डाला सारा माल

ट्रेंडिंग वीडियो