केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में पहली बार 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को शामिल करने की योजना शुरू की थी। पिछले दिनों इसके लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने रजिस्ट्रेशन के लिए बकायदा अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाते हुए नोडल अधिकारी भी बनाया था। यहां तक कि घर-घर जाकर बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन आयुष्मान योजना में किया जाना था।
इसके विपरीत आयुष्मान योजना के रजिस्ट्रेशन का पोर्टल ही बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में बुजुर्ग अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं करा पा रहे हैं। पोर्टल बंद होने से निगम सिर्फ आवेदन ही ले रहा है। अब तक निगम के पास 1470 आवेदन पहुंचे हैं। इन आवेदनों को सीएमएचओ कार्यालय पहुंचाया गया। यहां से इन्हें भोपाल भेजा जा रहा है। वहां से ही इनके ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। ऐसे में साफ ही नहीं है कि बुजुर्गों ने जो आवेदन दिए हैं, उनके रजिस्ट्रेशन हो पाएंगे या नहीं।
ट्रिपल एसएमआईडी और आधार अपडेट होना जरूरी
आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बुजुर्ग आवेदकों के ट्रिपल एमएसमआइडी और आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। यानी इनमें मोबाइल नंबर लिंक करना है। निगम कर्मचारी ही बता रहे हैं कि बड़ी संया में बुजुर्गों के ट्रिपल एसएमआइडी और आधार कार्ड ही अपडेट नहीं है। ऐसे में पहले इन्हें अपडेट कराने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हालांकि इसके लिए निगम को वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाने की आवश्यकता है।आयुष्मान योजना पोर्टल बंद होने से आई परेशानी
आयुष्मान योजना का पोर्टल बंद होने से बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे हैं। निगम के पास 1700 आवेदन आए हैं। इन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए सीएमएचओ कार्यालय भेजा गया है। –रजत मेहता, राजस्व समिति प्रभारी ये भी पढ़ें: डिप्रेशन का खतरनाक ट्रेंड, 1997 से 2012 के बीच जन्मे लोगों को बना रहा शिकार, पेरेंट्स रहें अलर्ट