उज्जैन

ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर किया हमला, वाहनों में की तोड़फोड़, जानें पूरा मामला

Attack on Forest Workers: उज्जैन के गुराड़िया गुर्जर वन क्षेत्र में ग्रामीणों ने गौवंश को वन में छोड़ने की बात को लेकर हुए एक विवाद में वनकर्मियों पर हमला कर दिया।

उज्जैनJan 11, 2025 / 06:33 pm

Akash Dewani

Attack on Forest Workers: मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां माकड़ौन स्थित ग्राम गुराड़िया गुर्जर वन क्षेत्र में ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने वनकर्मियों के वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की। इस विवाद का कारण ग्रामीणों द्वारा गौवंशों को जबरन वन क्षेत्र में छोड़ना बताया गया। वन्यकर्मी उन्हें गौवंशों को वन क्षेत्र में छोड़ने से मना कर रहे थे। इसी बात पर ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया जिसमे कुछ वनकर्मियों बुरी तरह घायल हो गए। माकड़ौन पुलिस ने करीब 45 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

ऐसे बढ़ा विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम ग्राम गुराड़िया गुर्जर वन क्षेत्र के पास गश्त लगा रहे थे। गश्त लगाते हुए अचानक उनकी नजर ग्रामीणों पर पड़ी जो मवेशियों जो जबरन वन क्षेत्र में चरने के लिए छोड़ रहे थे। वनकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। इसी बात को लेकर ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच बहस हो गई और अचानक ग्रामीणों ने उनपर लाठियों से हमला कर दिया। उन्होंने वनकर्मियों के वाहनों को क्षति पहुंचाई। वनकर्मी जैसे-तैसे वहां से बचकर निकले और स्थानीय पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले 45 लोगों पर केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़े- बुर्के में छिपाकर सप्लाई हो रही थी ड्रग्स, फिर पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

पुलिस ने बताया मुख्य आरोपी का नाम

माकड़ौन पुलिस ने बताया कि जब ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच बहस हो रही थी तब ग्रामीण विनोद गुर्जर और उसके साथियों ने मुकेश को फोन करके बुलाया था। मामले में लोकेश ने विनोद गुर्जर,ईश्वर सिंह, नीलेश भैरव उर्फ मुकेश और 45 अन्य लोगों के खिलाफ डंडों और पाइप से हमला वन विभाग की गाड़ियां में तोड़फोड़ की रिपोर्ट की है। पुलिस मामला दर्ज कर और भी आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

Hindi News / Ujjain / ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर किया हमला, वाहनों में की तोड़फोड़, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.