पढ़ें ये खास खबर- प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान SP की फिसली जबान, बोले- ‘जहां सोना होगा, वहीं सीता जी नाचेंगी’
अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टर ने दी ये सलाह
वैक्सीनेशन कराने के बाद तीन स्टाफ नर्सें जिनमें रानी, महिमा और सुमन बहरिया को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नर्सों की खबर लगते ही डॉक्टर और जिले के टीकाकरण अधिकारी पहुंचे और तीनों का चेकअप किया। इसके बाद डॉक्टरों ने नर्सों को घर पर आराम करने की सलाह दी है।
पढ़ें ये खास खबर- किसानों के साथ 23 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस , पूर्व मंत्री समेत कई कांग्रेस नेताओं पर FIR
एक नर्स की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक, वैक्सीनेशन कराने वाली तीनों बीमार नर्सों में रानी की हालत ज्यादा खराब है। उसे बुखार के साथ साथ सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। बता दें कि, बैतूल निवासी रानी को शनिवार के दिन वैक्सीन लगाया गया था। उसके बाद उसे आधे घंटे के लिये ऑब्जर्वेशन में रखा गया, जहां किसी भी तरह के कॉम्प्लिकेशन सामने न आने पर वो दोबारा ड्यूटी पर लौट गई। नर्स के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे बाद उसका जी घबराने लगा और शाम होने तक सांस लेने में तकलीफ भी होने लगी। वहीं, महिमा ने भी बताया कि, उसे लूज मोशन के साथ-साथ बुखार आ गया।
पढ़ें ये खास खबर- रंगोली से सजा था वैक्सीनेशन सेंटर, अब तक इतने लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
क्या कहते हैं चिकित्सक
इधर, जिला टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक, ये एक सामान्य लक्षण हैं, जो वैक्सीनेशन के बाद किसी भी व्यक्ति को इन लक्षणों के अनुसार दिखाई दे सकते हैं। फिर भी हम इन्हें ऑब्जरवेशन में रख रहे हैं। तीनों नर्सों का पूरी तरह चेकअप किया जा चुका है। फिलहाल, घबराने जैसी की कोई बात नहीं है।
अवैध शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़, देखें Video