उज्जैन

600 की जगह 340 रूपए में बिक रहा था देसी घी, फूड डिपार्टमेंट की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

Adulterated Ghee : बाबा महाकाल की नगरी में धड़ल्ले से बिक रहा है नकली घी, फूड डिपार्टमेंट की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा।

उज्जैनOct 27, 2024 / 08:08 pm

Akash Dewani

Adulterated Ghee : मध्य प्रदेश में फूड डिपार्टमेंट आए दिन मिलावटी और नकली घी बनाने वाली कंपनी और कारखानों का भंडाफोड़ कर रही है लेकिन इसके बाद भी यह बाजारों में बिक रहा है। ऐसा ही कुछ फूड डिपार्टमेंट को उज्जैन के किराना दुकान में छापेमारी कर पता चला है। यहां उन्हें दिखा कि फसाई (FSSAI) लाइसेंस प्राप्त कंपनी धड़ल्ले से मार्केट में आधे दाम में नकली देसी घी बेच रही है।

आधे दाम में हो रही थी बिक्री

फूड डिपार्टमेंट के अधिकारीयों ने महावीर किराना स्टोर पर आज छापेमारी की थी। यहां उन्हें दिखा कि जो देसी घी 600 रूपए प्रति किलो के दाम पर बिकता है वही घी यहां आधे दाम यानि 340 रूपए प्रति किलो के रेट में बिक रहा है। यह घी रुद्रांश नाम की कंपनी का था। खाद्य विभाग ने जब इसकी जांच की तो उन्हें पता चला की यह नकली घी है। विभाग ने 150 किलो नकली घी जप्त कर लिया है और कुछ सैंपल टेस्टिंग के लिए भी भेज दिया है। डिपार्टमेंट ने आशंका जताई है कि इस घी में मिल्क फैट के अलावा अन्य फैट भी मिलाया गया है।
यह भी पढ़े – सनसनीखेज : दो बेटियों को मारकर पिता ने किया सुसाइड, पत्नी गिरफ्तार

इन दो शहरों से जुड़े है तार

छापेमारी में विभाग को यह भी पता चला कि इस नकली घी के काले कारोबार के तार इंदौर और राजस्थान के अलवर शहर से जुड़ा हुआ है। यह घी अलवर में तैयार होने के बाद इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचा है। वहीँ, किराना स्टोर के मालिक राजेंद्र जैन का कहना है कि वे एक साल से यह घी बेच रहे हैं। फूड डिपार्टमेंट ने इसकी सूचना इंदौर के प्रशासन को भी दे दी है।

Hindi News / Ujjain / 600 की जगह 340 रूपए में बिक रहा था देसी घी, फूड डिपार्टमेंट की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.