आधे दाम में हो रही थी बिक्री
फूड डिपार्टमेंट के अधिकारीयों ने महावीर किराना स्टोर पर आज छापेमारी की थी। यहां उन्हें दिखा कि जो देसी घी 600 रूपए प्रति किलो के दाम पर बिकता है वही घी यहां आधे दाम यानि 340 रूपए प्रति किलो के रेट में बिक रहा है। यह घी रुद्रांश नाम की कंपनी का था। खाद्य विभाग ने जब इसकी जांच की तो उन्हें पता चला की यह नकली घी है। विभाग ने 150 किलो नकली घी जप्त कर लिया है और कुछ सैंपल टेस्टिंग के लिए भी भेज दिया है। डिपार्टमेंट ने आशंका जताई है कि इस घी में मिल्क फैट के अलावा अन्य फैट भी मिलाया गया है। यह भी पढ़े – सनसनीखेज : दो बेटियों को मारकर पिता ने किया सुसाइड, पत्नी गिरफ्तार