scriptमहाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले- नंबर वही पुराना है, जब जरूरत लगे कॉल करें | Actor Sonu Sood reached the court of Mahakal | Patrika News
उज्जैन

महाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले- नंबर वही पुराना है, जब जरूरत लगे कॉल करें

फिल्म अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार को मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे।

उज्जैनDec 23, 2022 / 06:20 pm

Faiz

News

महाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले- नंबर वही पुराना है, जब जरूरत लगे कॉल करें

कोरोना काल में देशवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद शुक्रवार को मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। उन्होंने यहां पर गर्भगृह में पहुंचकर पंचामृत पूजन किया। उनके साथ उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे। आपको बता दें कि, सोनू सूद मध्य प्रदेश के इंदौर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं।

आपको बता दें कि, अभिनेता सोनू सूद अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार की सुबह इंदौर पहुंचे थे। हालांकि, इंदौर एयरपोर्ट से वो पहले सीधे बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए। यहां से वो दौबारा इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। इंदौर में शाम को वो एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

यह भी पढ़ें- टाइगर सफारी विवाद के बाद सरकार की मेहमान बनी रवीना टंडन, बोलीं- बनने वाली हूं ब्रांड एंबेसेडर


नंबर वही पुराना है, जब जरूरत हो कॉल कर सकते हैं- सोनू

https://youtu.be/slJWlHt24C0
sonu.png

ये बात तो देशभर में हर एक को पता है कि, एक्टर सोनू सूद ने कोरोना संक्रमण काल में हजारों लोगों की लोगों की मदद की है। वहीं, सोनू सूद ने मीडिया बातचीत में एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि, कोई मदद की जरूरत हो तो मेरा नंबर वही पुराना है, कॉल कर सकते हैं। इंदौर मेरा घर रहा है। मैं इंदौर आता रहा हूं।

 

यह भी पढ़ें- छात्रों के लिए राहत की खबर : स्कॉलरशिप आवेदन की तारीख बढ़ी, इस दिन कर सकेंगे अप्लाई, 25000 तक मिलेगी राशि


अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखकर सोनू सूद ने की थी परेशानों की मदद

आपको बता दें कि, कोरोना काल में पहली लहर के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने अपनी खुद की प्रॉपर्टी को गिरवी रख कर महाराष्ट्र से लोगों को अपने घरों तक पहुंचाया था। उसके बाद सोनू सूद लोगों के दिलों पर राज करने लगे। सोनू फाउंडेशन के जरिए सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं।

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Ujjain / महाकाल के दरबार पहुंचे एक्टर सोनू सूद, बोले- नंबर वही पुराना है, जब जरूरत लगे कॉल करें

ट्रेंडिंग वीडियो