मंदिर में दर्शन के बाद अभिनेता आशुतोष राणा ने मीडिया से चक्चा के दौरान कहा कि, मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं। इसीलिए समय मिलते ही उनके दर्शन के लिए आ जाता हूं। आज भी मैं बाबा के पास इसलिए आया कि, उन्होंने मुझे इस संसार में जीवन दिया। बस इसी का धन्यवाद देने आया हूं। आगे उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें आज जो कुछ भी मिला हुआ है, वो सभी बाबा महाकाल की कृपा से ही प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें- भाजपा की विकास यात्रा में विधायक का विरोध, यात्रा रोकने के लिए हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
दुपट्टा पहनाकर किया गया स्वागत सम्मान
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार, अभिनेता आशुतोष राणा बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर आए थे। उन्होंने भगवान का गर्भ ग्रह से पूजन अर्चन किया, साथ ही नंदी हॉल में बैठकर शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी किया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा को केसरिया दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत सम्मान भी किया।
यह भी पढ़ें- मेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, ‘भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे’, वीडियो वायरल
महाकाल दर्शन के बाद पहुंचे सिद्धिविनायक गणेश मंदिर
महाकाल दर्शन के बाद अभिनेता आशुतोष राणा सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने पूजन अर्चन कर अपने हाथों में कलेवा भी बंधवाया। इसके बाद अभिनेता आशुतोष राणा महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरी से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने महंत से आशीर्वाद लिया।