जानकारी के अनुसार अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचे, उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन पूजन किया, इस दौरान मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं में अनुपम खेर के नजर आने पर उत्साह नजर आया, हालांकि वे सुरक्षा के घेरे में मंदिर तक पहुंचे और दर्शन कर लौटे गए।
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वे हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं, महाकाल भगवान के दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि जो बिन मांगे मिल जाए वो अच्छा होता है, उन्होंने कहा कि भगवान ने जो दिया है उसी का शुक्रिया करने आया हूं।
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक का निर्वाचन शून्य, अब नहीं रहेेंगे विधायक
आराम से किए दर्शन, ऊं नम: शिवाय का किया जाप
अभिनेता अनुपम खेर ने बाबा महाकाल के दर्शन बड़े आराम से किये, वे काफी देर तक बाबा महाकाल के सामने नंदी हाल में बैठे और उन्होंने ऊं नम: शिवाय का जाप भी किया। इस दौरान उन्होंने किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा नहीं की, यहां तक की फिल्मी दुनिया से संबंधित चर्चा भी उन्होंने मंदिर में करना ठीक नहीं समझा, वे यहां भक्ति भाव में लीन नजर आए। महाकाल मंदिर के पंडितों ने उन्हें मंत्रौच्चारण करवाकर पूजा अर्चना करवाई।