जानें हाथ जोड़कर क्या बोले रविकिशन
– दरअसल गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रविकिशन शुक्ल महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल हुए।
– महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं से खुश हुए रवि किशन ने कहा जय महाकाल, मैं सांसद रविकिशन शुक्ल गोरखपुर से आया हूं।
– महाकाल का सेवक हूं, उनके चरणों का दास हूं।
– यहां पर समिति और ये सारे लोग बड़े अच्छे से महाकाल की सेवा करते हैं।
– जो व्यवस्था मोदी जी के द्वारा यहां हुई है, मैं उन यशस्वी प्रधानमंत्री को प्रणाम करता हूं।
– यहां की सरकार को प्रणाम करता हूं, शिवराज सरकार में जो यहां कार्य किए गए।
– आज यहां विश्व के राजा महाकाल ने अपने विधायक मोहन भाई यादव को मप्र का राजा बना दिया।
– प्रचार के लिए मैं यहां आया था, उसी समय मैंने महाकाल से मांगा था कि यहां सरकार भाजपा की ही बने। उन्होंने बना दी, हर-हर महादेव।
ये भी पढ़ें: Tiger Death in MP: क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा? जानें क्यों बढ़ी ये चिंता…ये भी पढ़ें: 101 क्विंटल अनाज से बनी भगवान राम और सीता की तस्वीर, दुनिया की सबसे बड़ी कलाकृति का दावा