मामले की जांच में जुटी महाकाल पुलिस का कहना है कि बीते 30 साल से शहर में संचालित गुरुकुल दंडी आश्रम में बच्चे वेद अध्ययन, कर्मकांड, पंडिताई सिखाई जाती है। मौजूदा समय में यहां 140 बच्चे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पढ़ने आए हैं, जो यहीं रहते हैं। यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों में उज्जैन के साथ साथ देवास, राजगढ़, मंदसौर आदि शहरों के बच्चे भी शामिल हैं। ये भी बता दें कि यहां शिक्षा प्राप्त करने वाले लगभग सभी शिष्यों की उम्र 11 से 15 साल के बीच है।
यह भी पढ़ें- उज्जैन आश्रम में 19 नाबालिगों से कुकर्म मामला, SIT ने शुरु की इन बिंदुओं पर जांच
परिजन ने सबसे पहले तब की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि सबसे पहले चैत्र नवरात्र के समय आश्रम में पढ़ने वाले कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता से उनके साथ यहां होने वाले कृत्यों के संबंध में जानकारी दी थी। उस दौरान बच्चों ने आश्रम के सेवादार अजय ठाकुर पर कुकर्म के आरोप लगाए थे। इसपर आग बबूला हुए बच्चों के परिजन ने आश्रम पहुंचकर यहां के संचालक गजानन सरस्वती से मुलाकात की थी। इसपर सरस्वती ने अजय ठाकुर को आश्रम से निकाल दिया था। यह भी पढ़ें- श्री महाकालेश्वर की नगरी में CM मोहन यादव, शिप्रा में स्नान कर दिया बड़ा बयान
लगातार शिकायतें आईं तो बैठक, फिर पर्दाफाश
अजय ठाकुर को आश्रम से निकाले जाने के बावजूद आश्रम के बच्चों द्वारा शिकायतें सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। मामला इतना बढ़ा कि बच्चों के अभिभावक एकजुट हुए। उन्होंने एक दूसरे से मिलकर वाट्सएप ग्रुप बनाया और उसी पर तय किया कि, मंगलवार को सभी परिजन आश्रम पहुंचेंगे और आश्रम संचालक गजानन सरस्वती के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुई बैठक में 20 बच्चों के स्वजन ने आश्रम संचालक के साथ बैठक की थी। बैठक में 19 बच्चों ने सेवादार अजय ठाकुर के साथ आश्रम में पढ़ाने वाले आचार्य राहुल शर्मा का भी नाम लिया। बच्चों ने आरोप लगाया कि ये दोनों अलग अलग समय में उन्हें अपने कमरे में बुलाते हैं और गलत हरकत करते हैं। बच्चों की शिकायतें सामने आने के बाद स्वजन भड़क उठे और तत्काल मामले में आश्रम संचालक से कठोर कार्रवाई करने की बात कही। इसपर गजानन सरस्वती ने राहुल शर्मा को आश्रम बुलाया और तुरंत ही पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराया। यही नहीं, इसके बाद मंगलवार देर रात उसके और सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ आइपीसी की धारा 377, 506 और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और फरार अजय ठाकुर कीतलाश शुरु की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी अजय ठाकुर को भी देर रात सीहोर जिले के आष्टा से गिरफ्तार कर गुरुवार की सुबह उज्जैन ले आई है।