रविवार को करणी सेना द्वारा एट्रोसिटी एक्ट के विरोध और आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर नानाखेड़ा से आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी तक रैली आयोजित की जाएगी।प्रदेश संगठन मंत्री रिंकू झाला ने बताया कि रविवार को सभा स्थल और रैली के प्रबंधन के लिए 2000 लोगों की टीम लगाई गई है। आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने और एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में जागरूकता अभियान चलाने के लिए हर तहसील में 500 कार्यकर्ता ग्रामीण अंचलों में घर-घर जाकर चर्चा कर रहे है। रविवार सुबह 9 बजे सभी सदस्यो, कार्यकर्ताओं और लोगों को नानाखेड़ा पर आमंत्रित किया गया है। यहां से सुबह 11 बजे वाहन और पैदल रैली आरंभ की जाएगी। जो टावर चौक होते हुए, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कोयला फाटक होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेगी। दोपहर में कृषि उपज मंडी में फाजलपुरा स्थित प्रवेश द्वार की तरफ स्थापित फड़ो के मध्य महासभा आयोजित की जाएगी। महारैली में सपाक्स संगठन द्वारा भी समर्थन दिया गया है। सपाक्स के संभागीय संयोजक अजेंद्र त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं सहित रैली में शामिल होने की बात कही है। इसके अलावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी हरदयाल सिंह ठाकुर ने भी क्षत्रिय समाज को एकजुट कर रैली में लाने का आश्वासन दिया है। खाती समाज, जाट समाज, प्रजापति, यादव सहित अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के समाज प्रतिनिधियों से चर्चा हुई है। सभी ने रैली में पूरे जोर-शोर से शामिल होने की बात कही है।
500 बस और 5000 से होंगे शामिल
रिंकू झाला ने बताया कि रैली में इंदौर, देवास,शाजापुर, आगर, खंडवा, खरगोन,बुराहनपुर से लोग शामिल होंगे। रैली में लगभग 500 बसें और 5000 कारें आने की उम्मीद है। इसके अलावा हजारों मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे। रैली में दो लाख लोग शामिल होने की उम्मीद है।
नियंत्रण के लिए हर पांच हजार पर रहेंगे 50 कार्यकर्ता
रिंकू झाला ने बताया कि महारैली में कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण के लिए हर पांच हजार सदस्यों पर 50 कार्यकर्ताओं को रहने के निर्देश दिए है। ताकि रैली में किसी प्रकार से अनियंत्रित नहीं हो। दोपहर में एसपी से मुलाकात कर शांतिपूर्ण रैली निकाले जाने का आश्वासन दिया है।