पढ़ें ये खास खबर- MP बोर्ड की 9वीं-12वीं क्लास में चाहिए एडमिशन, तो जानिए गाइडलाइन और अप्लाई की आखरी तारीख
कलेक्ट ने लिया जेल का जायज़ा
वहीं, भैरूगढ़ जेल में 8 कैदियों में कोरोना संकरमण होने के बाद जैल प्रबंधन से लेकर कैदियों तक में दहशत का माहौल है। जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की, जिसपर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने जेल परिसर में कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कलेक्टर ने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। वहीं, मामले में जेल की डॉक्टर नीलम डेविड की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, कोरोना संक्रमित सभी कैदियों को अलग स्थान शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें ये खास खबर- Big News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
कोरोना संक्रमितों से कलेक्टर की मुलाकात
बुधवार सुबह कलेट्र आशीष सिंह केंद्रीय जेल भैरूगढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों और संदिग्ध मरीजों का भी हालचाल जाना। कलेक्टर ने आइसोलेशन वॉर्ड के भीतर जाकर कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों से चर्चा की। कलेक्टर ने उनसे के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। साथ ही, उन्हें जेल में ही बेहतर से बेहतर इलाज मुहैय्या कराने का वादा भी किया।
पढ़ें ये खास खबर- एंबुलेंस को लगाए कई फोन, नहीं आई तो हार मानकर बाइक पर ले गए तो सड़क पर ही हो गई डिलिवरी
कैदियों ने की शिकायत
जेल में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि, जेल में पदस्थ डॉक्टर डेविड नीलम अपने कार्य में लापरवाही करते हैं। वो जेल में नियमित रूप से नहीं आते। कैदियों ने कलेक्टर से ये भी शिकायत की कि, वो खुद चिकित्सा कार्य देने के बजाय अपने पैरामेडिकल स्टाफ से काम करवाते हैं। ये भी शिकायत मिली कि वो जेल अधीक्षक के आदेशों की लगातार अवहेलना करते हैं। कलेक्टर ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए डॉक्टर नीलम के निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उनकी जगह किसी अन्य डॉक्टर को जेल में पदस्थ करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल को निर्देश दिये। बता दें कि, इससे पहले रायसेन ज़िले की बरेली उपजेल में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। वहां अब तक 64 कैदियों समेत 67 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
क्वारेन्टीन सेंटर में दिया जा रहा बासा खाना, देखें वीडियो…।