उज्जैन

5 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, लोगों ने हेकड़ी डालकर निकाला लेकिन थम चुकी थी सांसें

ग्रामीणों ने खुद ही प्रयास को बच्ची को 100 फीट गहरे बोरवेल से निकाला लेकिन तब तक थम चुकी थी बच्ची की सांसें…

उज्जैनAug 07, 2021 / 05:35 pm

Shailendra Sharma

,,

उज्जैन. मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक बोरवेल ने बच्ची की जिंदगी छीन ली। घटना उज्जैन जिले की है जहां रुई गढ़ा के जोगीखेड़ी गांव में खेलते खेलते बच्ची बोरबेल के खुले पड़े गड्ढ़े में गिर गई। घटना का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में खुद ग्रामीणों ने ही प्रयास कर बच्ची को बोरवेल से बाहर तो निकाल लिया लेकिन वो उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए। घटना से गांव में मातम का माहौल है।

ये भी पढ़ें- ब्रांज मेडलिस्ट हॉकी प्लेयर विवेक सागर ने कहा- टीन का घर है मेरा, अब मां के लिए बनाऊंगा आशियाना

बोरबेल ने छीनी एक और जिंदगी
घटना शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है जब उज्जैन से 8 किलोमीटर दूर रूई गढ़ा के जोगीखेड़ी गांव में रहने वाले किसान पदम सिंह की पांच साल की बच्ची वेदिका खेत में खुले बोरबेल में जा गिरी। बोरबेल करीब 100 फीट गहरा है जिसमें बच्ची के गिरने का पता लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। खेत पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस थाने व कंट्रोल रुम में भी सूचना दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब तक ग्रामीण रस्सी और हेकड़ी के सहारे बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास शुरु कर चुके थे। ग्रामीणों ने बताया कि लोहे के सरिए को टेढ़ा कर ट्यूबवेल में डाला और बच्ची के कपड़ों में फंसाकर बच्ची को रस्सी के सहारे बोरवेल से बाहर निकाला। बोरवेल से निकालकर परिजन और ग्रामीण तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और हर कोई घटना से हैरान है।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता के दिग्गज नेता का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

borewell_2.jpg

करीब 30 फीट पर फंसी थी बच्ची
बताया जा रहा है कि जिस बोरवेल में बच्ची वेदिका गिरी थी वो करीब 100 फीट गहरा है। बारिश के कारण बोरवेल में पानी भी था और बच्ची करीब 30 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। जिसे ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे में बोरवेल से बाहर निकाल लिया लेकिन ग्रामीण बच्ची की जान नहीं बचा पाए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इससे पहले देवास के खातेगांव में भी एक बच्चा बोरवेल में गिरा था। उसे निकालने के लिए सेना बुलाई गई थी।

देखें वीडियो- नदी की बाढ़ में बहते मंदिर का live video

Hindi News / Ujjain / 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, लोगों ने हेकड़ी डालकर निकाला लेकिन थम चुकी थी सांसें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.