श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार सुबह जयपुर निवासी ईशा शर्मा अपने परिवार के साथ भस्म आरती दर्शन के लिए आई थी। इस दौरान श्रद्धालु ईशा से शिव शर्मा नामक एक पुरोहित प्रतिनिधि ने भस्म आरती अनुमति बनाने और गर्भगृह में अंदर से दर्शन कराने के नाम पर 4300 रुपए ले लिए थे। सुबह जब दर्शनार्थी गर्भगृह में जाने के लिए 1500 रुपए की लाइन में लगे, तो मंदिर कर्मचारियों ने 1500 की रसीद मांगी। श्रद्धालु ने बताया कि, उन्होंने दर्शन के पैसे शिव शर्मा नामक व्यक्ति को दिए हैं। इसके बाद उसका खुलासा हुआ। बाद में श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी को शिकायत दर्ज कराई। इस आधार पर प्रशासक सोनी ने मंदिर प्रशासन की ओर से महाकाल थाना पुलिस को पत्र भेजकर संबंधित व्यक्ति शिव शर्मा के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कराया। पत्र में प्रशासक ने एक करोड़ रुपए का मानहानि मुकदमा भी करने का उल्लेख किया है।
यह भी पढ़ें- प्रदेश की पहली जैविक शादी : परोसा गया जैविक भोजन, मेहमानों ने लिया खास संकल्प
कथित पंडित की तलाश में जुटी पुलिस
मंदिर प्रशासक सोनी के मुताबिक इस मामले में भस्म आरती में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। अगर कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें भी नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम का कहना है कि, आरोपी पंडित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। भस्म आरती की दलाली के मामले में शिव शर्मा का पहले भी नाम आ चुका है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- राजस्व वसूली में पिछड़ा भारत का ये रेल मंडल, अब इस तरह यात्रियों से वसूली कर होगा टारगेट पूरा
सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो