बताया जा रहा है कि, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हुई ये घटना दो दिन पुरानी है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर एक पर मालवा एक्सप्रेस ट्रेन उज्जैन से भोपाल के लिए निकली थी। इस बीच करीब 2.15 मिनिट पर चलती गाड़ी में एक यात्री ने उतरने की कोशिश की वही अकोदिया मंडी के रहने वाले 25 वर्षीय लक्ष्मी नारायण गाड़ी के एस 1 कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगे और देखते ही देखते एक – दूसरे से टकरा गए, जिससे दोनों का बेलेंस बिगड़ गया और लक्ष्मीनारायण प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच उलझ गया और ट्रेन प्लेटफार्म से टकराता हुआ पटरी पर जा गिरा। इस दौरान आरपीएफएस के दो जवान कुलदीप और मगन सिंह ने तत्काल ट्रेन रुकवाकर घायल युवक को बाहर निकाला और इलाज क लिए अस्पताल पहुंचाया। फ़िलहाल, हादसे का शिकार दोनों यात्री सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें- फिर दिखा कांग्रेस नेता शशि थरूर का चार्म, सेल्फी लेने के लिए लगी युवतियों-महिलाओं की भीड़, वीडियो वायरल
जाको राखे साईयां मार सके ना कोए
घटना के वीडियो देख कर हर कोई यही कह रहा है कि, मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। सीसीटीवी फूटेज में यात्री अपने घर जाने की जल्दी के चक्कर में चलती ट्रेन को पकड़ने का प्रयास करता नजर आ रहा है। लेकिन, इस बीच एक अन्य यात्री ट्रेन से उतरने की जल्दी में उससे टकराकर चलती ट्रेन में उलझ जाता है और दोनों यात्री एक दूसरे से टकराते टकराते प्लेटफार्म के बीच होते हुए पटरी पर जाता है। जबकि, दूसरा ट्रेन और प्लेटफॉर्म क बीच फंस जाता है, जिसे प्लेटफॉर्म से गुजरने वाले घसीट लेते हैं तो वहीं, गनीमत रही कि, पटरी पर गिरे युवक को भी कोई गंभीर चौटें नहीं आईं हैं।