बताया जा रहा है कि, छात्राओं के साथ घटी नाले में बहने वाली घटना शुक्रवार की है। लेकिन, आज इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त नदी में बहे, 3 पेड़ पकड़कर और तैरकर बचे, 3 अब भी लापता
खुद की जान की परवाह किए बिना छात्राओं को बचाने लगाई छलांग
बताया जा रहा है कि, स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा निशा और 10 वर्षीय मुस्कान पुलिया पार करते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में जा गिरी और देखते ही देखते बहाव में बहती चली गई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे सिराज नामक युवक ने दोनों बच्चियों को पानी में डूबते हुए देखा तो अपनी जान की परवाह किए बिना ही तुरंत पानी में छलांग लगा दी। जैसे तैसे तेज बहाव के बीच दोनों छात्राओं को पकड़ा और तेरते हुए पानी से बाहर निकालकर ले आया। वहीं, इस घटना में सुरक्षित बची छात्राओं का कहना है कि, सिराज भइया हमारे लिए फरिश्ता बनकर आए और हमें मौत के मुंह से निकाल लिया।
यह भी पढ़ें- सड़क पर महिलाओं ने की ग्राम सुरक्षा समिति के पूर्व सदस्य की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो वायरल
सोने-चांदी की कारीगर है सिराज
घटना के बाद सिराज को मौके पर मौजूद लोगों ने घेर लिया और उनके द्वारा जान पर खेलकर बच्चियों को बचाने के कार्य की खूब सराहना की। यहां सिराज ने बताया कि, वो उज्जैन का निवासी है और सोने-चांदी की कारीगरी का काम करता है। शुक्रवार को वो महिदपुर किसी काम से आया था और लौटते समय उन्होंने पुलिया से दो बच्चियों को बहते देखा तो खुद को रोक नहीं पाए और अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूदकर दोनों बच्चियों को बचा लाए।