महाकाल मंदिर में 7 दिन के बाद आम और खास भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश दोबारा शुरू हुआ है। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकाल मंदिर में 3 से 10 अप्रेल तक आम और खास सभी श्रद्धालुओं के गर्भगृह प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पं. मिश्रा की कथा में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए यह निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया था।
चूंकि अब कथा की पूर्णाहुति हो गई है, इसलिए मंदिर में पूर्व की तरह ही व्यवस्था बहाल की गई है। मंगलवार से सभी को गर्भगृह में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही 1500 की रसीद से एंट्री भी दी जाने लगी है, इसके अंतर्गत दो लोगों को अभिषेक-पूजन के लिए अंदर प्रवेश दिया जाता है।
महाकाल लोक में घूमने वालों को फ्री होल्ड – महाकाल मंदिर के बाहर शेड लगाए गए हैं। हरसिद्धि से लेकर बड़ा गणपति और 4-5 नंबर गेट के बाहर शेड और मैटिंग बिछाई गई है ताकि श्रद्धालुओं के पैर न झुलसें। साथ ही प्रशासन ने दो एक्स्ट्रा जूता स्टैंड तथा प्रसाद काउंटर बड़े गणेश के सामने लगाने की बात कही है। इसके अलावा प्रोटोकॉल कार्यालय में जाकर कर्मचारियों को कम्प्यूटर विंडो बढ़ाने की बात कही, ताकि 250 की रसीद से श्रद्धालु ऑफलाइन और ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर सकें। अब श्री महाकाल लोक में भी घूमने वालों को फ्री होल्ड किया जाएगा। बीच में लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे।