16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंदर जाने में झंझट खत्म, महाकाल में 1500 की टिकट वालों को मिलेगी एंट्री

महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलेगी, आज से गर्भगृह में प्रवेश, मंदिर के बाहर लगाए शेड, 250 की ऑनलाइन रसीद वाले काउंटर बढ़ाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
mahakal_mandir.png

महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन

उज्जैन. धर्मनगरी में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही थी जिसके कारण श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया गया था। मंगलवार से यहां दोबारा प्रवेश शुरू हो गया है। कथा की समाप्ति के बाद अब महाकाल मंदिर में पूर्व की तरह ही व्यवस्थाएं शुरू हो रहीं हैं।

महाकाल मंदिर में 7 दिन के बाद आम और खास भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश दोबारा शुरू हुआ है। प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकाल मंदिर में 3 से 10 अप्रेल तक आम और खास सभी श्रद्धालुओं के गर्भगृह प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पं. मिश्रा की कथा में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए यह निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया था।

चूंकि अब कथा की पूर्णाहुति हो गई है, इसलिए मंदिर में पूर्व की तरह ही व्यवस्था बहाल की गई है। मंगलवार से सभी को गर्भगृह में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही 1500 की रसीद से एंट्री भी दी जाने लगी है, इसके अंतर्गत दो लोगों को अभिषेक-पूजन के लिए अंदर प्रवेश दिया जाता है।

महाकाल लोक में घूमने वालों को फ्री होल्ड - महाकाल मंदिर के बाहर शेड लगाए गए हैं। हरसिद्धि से लेकर बड़ा गणपति और 4-5 नंबर गेट के बाहर शेड और मैटिंग बिछाई गई है ताकि श्रद्धालुओं के पैर न झुलसें। साथ ही प्रशासन ने दो एक्स्ट्रा जूता स्टैंड तथा प्रसाद काउंटर बड़े गणेश के सामने लगाने की बात कही है। इसके अलावा प्रोटोकॉल कार्यालय में जाकर कर्मचारियों को कम्प्यूटर विंडो बढ़ाने की बात कही, ताकि 250 की रसीद से श्रद्धालु ऑफलाइन और ऑनलाइन अनुमति प्राप्त कर सकें। अब श्री महाकाल लोक में भी घूमने वालों को फ्री होल्ड किया जाएगा। बीच में लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे।