दोस्त बनकर दिया दगा
मामला माधवनगर थाना इलाके का है जहां रहने वाली 16 साल की युवती कृतिका (बदला हुआ नाम) 12वीं क्लास में पढ़ती है। पीड़िता कृतिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि स्कूल आते जाते वक्त मोहल्ले में ही रहने वाले युवक निशांत वाडिया ने उससे दोस्ती कर ली। कृतिका के मुताबिक निशांत ने धीरे-धीरे उससे दोस्ती बढ़ाई और अपने विश्वास में लेकर 21 मई 2022 के दिन मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ डरा धमकाकर रेप किया। रेप करते वक्त आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और जब उसने विरोध किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया।
मध्यप्रदेश में फिर गैंगरेप: युवती को बंधक बनाकर 6 युवकों ने की ज्यादती
ब्लैकमेल कर एक बार फिर किया रेप
पीड़िता कृतिका (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया है कि रेप करते वक्त बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी निशांत ने बीते दिनों 23 अक्टूबर को एक बार फिर उसके साथ रेप किया। इसके बाद भी आरोपी की हवस नहीं मिटी और वो फिर से उस पर मिलने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन कृतिका ने इस बार हिम्मत जुटाई और आरोपी की हरकतों के बारे में अपने परिजन को बता दिया। बेटी के साथ हुई रेप की घटना का पता चलते ही परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है।