उज्जैन. दिनदहाड़े व्यापारी पर तलवार से हमला कर बाइक सवार बदमाशों ने 15 लाख लूट लिए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी मौके पर पहुंचे और शहर में नाकाबंदी की गई।
लूट की यह वारदात चिमनगंज मंडी परिसर में दोपहर 11 बजे के आसपास हुई। आलू व्यापारी मंगाराम आसवानी के यहां काम करने वाले दो युवक नवीन और संतोष बुधवारिया स्थित स्टेट बैंक से 15 लाख 24 हजार रुपए निकालकर फल मंडी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए तीन बदमाशों ने पहले तलवार से हमला किया और रुपयों से भरी थैली लेकर भाग गए। हमले में चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी में सोमवार दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने व्यापारियों से 15 लाख 24 हजार रुपए लूट लिए और एक व्यापारी की पीठ पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एसपी मौके पर, शहर में नाकेबंदी
लूट की वारदात के बाद एसपी मनोहरसिंह वर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही चिमनगंज पुलिस सहित अन्य थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस ने बाइक सवारों की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई है। संख्या तीन हो सकती है। शहर के प्रमुख पाइंट पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
Hindi News / Ujjain / PATRIKA BREAKING: तलवार से हमला कर व्यापारी से लूटे 15 लाख, एसपी मौके पर